Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AIMIM की एंट्री!, असदुद्दीन ओवैसी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (7 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Election) को लेकर राजधानी में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। इस बाबत अन्य राजनीतिक पार्टियों के साथ AIMIM भी सक्रिय दिखने लगी है। AIMIM प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) दोनों हिंदुत्व की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि AAP और BJP दोनों को जन्म देने वाली एक ही संस्था RSS है। जहां RSS ने पहले जनसंघ को बनाया जो आगे चलकर 1980 में भारतीय जनता पार्टी बनी वहीं दूसरी पार्टी आम आदमी पार्टी को 2012 में RSS ने ही बनाया है। उन्हें कहा कि दोनों पार्टियों की एक ही विचारधार है। दोनों केवल हिंदुत्व की ही राजनीति करती है। ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी भी दिल्ली में चुनाव लड़ेगी। लेकिन AIMIM के सीटों और प्रत्याशियों का निर्धारण दिल्ली इकाई के अध्यक्ष करेंगे।
उन्होंने आरोपों की कड़ी में आगे कहा कि दिल्ली में कचरा उन इलाकों में फेंका जाता है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। आम आदमी पार्टी झूठ की राजनीति करती है, उसने दिल्ली में स्कूल बनाए हैं लेकिन विकास की झलक आप दिल्ली के मुस्लिम इलाकों में जाकर देख सकते हैं। ओवैसी ने पीएम मोदी द्वारा दिल्ली में वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज के उद्घाटन किए जाने पर कहा कि मैं राजग से पूछना चाहता हूं कि क्या वे कपूर जांच आयोग के निर्देशों को स्वीकार करती है या नहीं।जिसमें कहा गया था कि सावरकर महात्मा गांधी की हत्या के मुख्य जिम्मेदार थे।
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी द्वारा अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर चादर भेजे जाने से कोई फायदा नहीं है। सरकार को मंदिर– मस्जिद को लेकर न्यायलयों में दायर किए जा रहे दावों को रोकने का प्रयास करना चाहिए। एक तरफ सरकार चादर भेजकर अपनी आस्था व्यक्त कर रही है लेकिन दूसरी तरफ RSS और BJP के अन्य लोग कहते हैं कि अजमेर शरीफ कोई दरगाह नहीं है। सरकार का असली काम ऐसे दावों को खत्म करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी नौकरियों और योजनाओं में मुसलमानों की हिस्सेदारी निश्चित करनी चाहिए।
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछ गई है, सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को साधने में जुटी हुई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।