NOIDA News (05/11/2025): नोएडा में एक 24 वर्षीय महिला वकील ने प्रेमी द्वारा शादी से मुकरने और निजी वीडियो वायरल करने की धमकी मिलने के बाद अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना सेक्टर-105 थाना क्षेत्र की है। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अभिप्रव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मूल रूप से बिहार निवासी शिकायतकर्ता परिवार सहित नोएडा के सेक्टर-105 स्थित दो मंजिला मकान में रहता है। उसकी बेटी ने बीते वर्ष फरीदाबाद के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने दिल्ली के पंचशील पार्क स्थित पटना निवासी अभिप्रव सिंह की लॉ फर्म में इंटर्नशिप शुरू की। कुछ ही महीनों में वह वहां सैलरी पर काम करने लगी।
इसी दौरान अभिप्रव और युवती के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्रेम में बदल गया। आरोप है कि अभिप्रव ने युवती से शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने गुपचुप तरीके से उनके निजी पलों के वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए।
परिजनों के मुताबिक, अभिप्रव लगातार उन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती का शोषण करता रहा। जब यह बात परिवार को पता चली, तो पिता ने आरोपी से बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश की। पहले तो अभिप्रव ने गलती मानते हुए युवती से शादी करने का आश्वासन दिया, लेकिन जल्द ही खुलासा हुआ कि उसकी सगाई मई 2025 में किसी अन्य युवती से हो चुकी है।
इस बात की पुष्टि होने पर पिता ने सोमवार दोपहर अभिप्रव को अपने घर बुलाकर बात करने की कोशिश की। लेकिन स्थिति बिगड़ गई — आरोपी ने न केवल परिवार के सामने गाली-गलौज की बल्कि युवती को अपमानित करते हुए कहा कि “तुम जैसी लड़की को जीने का कोई अधिकार नहीं।” साथ ही उसने फिर से धमकी दी कि अगर रास्ते में रोड़ा बने तो वह युवती की निजी वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा।
इन अपमानजनक बातों और धमकियों से आहत युवती मानसिक रूप से टूट गई। परिवार के अनुसार, उसने सोमवार शाम करीब चार बजे घर की दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। करीब डेढ़ घंटे बाद जब परिवार के सदस्य ऊपर पहुंचे, तो उन्होंने उसे मृत अवस्था में पाया। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था।
पुलिस जांच में युवती के कमरे से एक डायरी भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि उसमें उसने अपने मन की बातें और जीवन की तकलीफें दर्ज की थीं। हालांकि पुलिस ने फिलहाल डायरी की सामग्री सार्वजनिक नहीं की है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी अभिप्रव सिंह के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) और अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतका तीन भाई-बहनों में बीच की थी — उससे बड़ी एक बहन और छोटा एक भाई है। मंगलवार शाम परिवार ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घर में मातम पसरा हुआ है, जबकि परिजन आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।