घर के सेफ्टी टैंक में गिरे दो सगे भाई, मौत!

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (03 नवम्बर, 2025): नोएडा के सैक्टर-63 थाना क्षेत्र के छोटपुर कॉलोनी (Chotpur Colony) में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ, जब घर के सेफ्टी टैंक (Safety Tank) में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने पहुंचे एक पड़ोसी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान चंद्रभान (40) और राजू (26) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बुलंदशहर (Bulandshahr) के रहने वाले थे। दोनों भाई कुछ समय पहले ही छोटपुर कॉलोनी में घर खरीदकर आए थे और खोडा (Khoda) क्षेत्र में बढ़ई (Carpenter) का काम करते थे।

हादसा उस समय हुआ जब उनके घर में बने सेफ्टी टैंक की कंक्रीट स्लैब (Concrete Slab) अचानक टूट गई। बताया जा रहा है कि चंद्रभान उस पर खड़े थे और सीधे अंदर गिर गए। भाई को बचाने की कोशिश में राजू भी टैंक में उतर गया, लेकिन जहरीली गैसों (Toxic Gases) के कारण दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।

पड़ोसी हेमंत, पुत्र प्रेम सिंह, जो खुद बुलंदशहर का रहने वाला है, दोनों भाइयों को बचाने नीचे उतरा लेकिन वह भी बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही सेक्टर-63 पुलिस (Sector 63 Police) और फायर विभाग (Fire Department) की टीम मौके पर पहुंची और कटर (Cutter) की मदद से फर्श तोड़कर तीनों को बाहर निकाला।

तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चंद्रभान और राजू को मृत घोषित कर दिया, जबकि हेमंत को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा (Panchnama) पूरा किया और पोस्टमॉर्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाई हाल ही में इस घर में आए थे और मरम्मत का काम कर रहे थे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।