कारीगरों की सृजनशीलता ही उत्तर प्रदेश की पहचान: राकेश सचान, मंत्री, यूपी | यूपी ट्रेड शो – स्वदेशी मेला 2025
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (16 अक्टूबर, 2025): नोएडा हाट, सेक्टर–33A में आयोजित ‘यूपी ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025’ में उत्तर प्रदेश के एमएसएमई विभाग के मंत्री राकेश सचान ने आज पहुंचकर विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और कारीगरों, उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) से संवाद किया। मंत्री ने उनके हस्तशिल्प (Handicrafts), हथकरघा (Handloom), खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing) और जैविक उत्पादों (Organic Products) की सराहना करते हुए कहा कि “प्रदेश के कारीगरों की सृजनशीलता ही उत्तर प्रदेश की असली पहचान है। हमारे स्वदेशी उत्पाद अब वैश्विक स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं।”
अपने संबोधन में मंत्री राकेश सचान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले तीन वर्षों से गौतमबुद्धनगर में ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का सफल आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि इस सफलता को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी 75 जिलों में ‘यूपी ट्रेड शो–स्वदेशी मेला’ आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि स्थानीय उद्यमों को प्रोत्साहन मिले।
मंत्री ने जनता से अपील की कि दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें और ‘वोकल फॉर लोकल’ (Vocal for Local) अभियान को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का “आत्मनिर्भर भारत” (Self-Reliant India) और “विकसित भारत” (Developed India) का सपना तभी साकार होगा जब हम अपने स्थानीय उद्योगों का समर्थन करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मेले में भारी भीड़ और उत्साह देखा गया, जिससे स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश के स्वदेशी उत्पादों को अब नई पहचान और व्यापक बाजार मिल रहा है। यह आयोजन प्रदेश को आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम की तरह साबित हो रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।