60th IHGF Delhi Fair में भारतीय हस्तशिल्प और यूपी के ODOP की धूम: राकेश सचान, मंत्री, यूपी
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (16/10/2025): ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में चल रहे 60वें इंडियन हैंडीक्राफ्ट्स एंड गिफ्ट्स फेयर (IHGF Delhi Fair 2025) ने भारतीय परंपरा, कला और हस्तशिल्प की भव्य झलक पेश की। कार्यक्रम के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान ने फेयर का अवलोकन करते हुए कहा कि, यह फेयर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और कारीगरों की उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रतीक है।
राकेश सचान ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे इस ऐतिहासिक फेयर के 60वें संस्करण का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा, आईएचजीएफ फेयर न केवल भारत का बल्कि दुनिया के सबसे बड़े हस्तशिल्प मंचों में से एक है, जो हमारे पारंपरिक शिल्प को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उत्तर प्रदेश इस क्षेत्र में अग्रणी है और राज्य के कारीगरों की मेहनत और कौशल ने देश को गर्व महसूस कराया है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से करीब 70 प्रतिशत हस्तशिल्पी और उद्यमी इस मेले में भाग ले रहे हैं, जो वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के अंतर्गत अपने विशिष्ट उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन उत्पादों में सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी, बनारस का ब्रोकेड, मुरादाबाद का पीतल शिल्प, भदोही के कालीन और फिरोजाबाद का कांच उद्योग विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
मंत्री राकेश सचान ने कहा, इस बार फेयर में उत्तर प्रदेश के 1059 प्रदर्शन स्टॉल हैं, जो प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और उद्यमिता की ताकत को प्रदर्शित करते हैं। हमारे शिल्पकारों और उद्यमियों के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज यूपी का योगदान देश के कुल हैंडीक्राफ्ट निर्यात में 22.58 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो 7 करोड़ 55 लाख रुपये के मूल्य का है।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपना प्रदेश और उसके कारीगरों पर गर्व है, जिन्होंने अपने परिश्रम और नवाचार से न सिर्फ अपनी पहचान बनाई है बल्कि वैश्विक बाजारों में भारत की छवि को भी मजबूत किया है।
राकेश सचान ने इंडियन हैंडीक्राफ्ट्स एंड गिफ्ट्स फेयर के आयोजकों — एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (EPCH) के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार — की सराहना करते हुए कहा कि “उनके नेतृत्व में यह आयोजन लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और देश के लाखों कारीगरों को एक वैश्विक मंच प्रदान कर रहा है।”
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद रहे, जिन्होंने फेयर में प्रदर्शित उत्पादों की प्रशंसा की और उत्तर प्रदेश सरकार के “ODOP” अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान का सशक्त उदाहरण बताया। कार्यक्रम के समापन सत्र में उत्कृष्ट कारीगरों और प्रदर्शकों को पुरस्कृत भी किया गया। पूरे फेयर में देशभर के शिल्पकारों के अनोखे उत्पादों ने देशी-विदेशी खरीदारों को आकर्षित किया।
60th IHGF Delhi Fair 2025 का यह 60वां संस्करण भारत की हस्तशिल्प परंपरा और आधुनिक डिज़ाइन नवाचार का संगम बनकर उभरा, जिसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारतीय शिल्पकला विश्व बाजार में अपनी मजबूत पहचान बनाए हुए है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।