Noida Authority और फोनरवा की बैठक: CEO डॉ लोकेश एम ने क्या आश्वासन दिया

टेन न्यूज नेटवर्क

Noida News (10 October 2025): नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) और फोनरवा (Federation of Noida Residents Welfare Associations) के बीच मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. लोकेश एम. की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शहर के विकास कार्यों और नोएडा निवासियों की प्रमुख नागरिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Additional CEO) कृष्ण करुणेश और सतीश पाल, विशेष कार्याधिकारी (Special Officer) महेन्द्र प्रसाद, महाप्रबन्धक (General Manager–Civil) ए.के. अरोड़ा और एस.पी. सिंह, महाप्रबन्धक (General Manager–Electrical/Mechanical) आर.पी. सिंह, उप महाप्रबन्धक (Deputy GM–Civil) विजय रावल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। फोनरवा की तरफ से अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन और अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

बैठक में फोनरवा द्वारा उठाए गए कई महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे निष्क्रिय पड़े ट्यूबवेल्स (Tube Wells) को क्रियाशील करने, नोएडा प्राधिकरण द्वारा निर्मित भवनों में धारा-10 (Section 10) की प्रक्रिया को शिथिल करने, और विभिन्न सेक्टरों में अनाधिकृत वेंडर्स (Unauthorized Vendors) को हटाने जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ने संबंधित विभागों को इन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए और कहा कि अधिकांश ट्यूबवेल्स पहले से ही सक्रिय हैं, जबकि शेष दो माह के भीतर चालू कर दिए जाएंगे।

बैठक में उद्यान विभाग (Horticulture Department) को शहर में पेड़ों की प्रूनिंग और ट्रिमिंग (Tree Pruning/Trimming) कार्यों में तेजी लाने तथा आवश्यक मशीनें बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, नोएडा शहर की सीवरेज व्यवस्था (Sewerage System) को बेहतर बनाने के लिए पुरानी सीवर लाइनों को नवीनीकृत (Renovate) करने के आदेश दिए गए। विद्युत विभाग (Electric Department) को विशेष रूप से 5 प्रतिशत आबादी भूखंडों (5% Abadi Plots) में सजावटी लाईटिंग (Decorative Lighting) स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण (Encroachment), जलापूर्ति (Water Supply) या सीवर ओवरफ्लो जैसी समस्याएं हैं, वहां संबंधित प्रतिनिधियों के साथ समन्वय (Coordination) कर दो दिनों के भीतर आवश्यक कार्यवाही की जाए और उसकी रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत की जाए।

फोनरवा द्वारा यह भी मांग की गई कि नौएडा प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा विभिन्न सैक्टरों में किए जा रहे विकास और अनुरक्षण कार्यों (Development & Maintenance Works) की जानकारी आरडब्ल्यूए (RWA) को नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए। इस पर सीईओ ने प्रत्येक सेक्टर के नोटिस बोर्ड (Notice Board) पर कार्यों का विवरण प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। साथ ही, फोनरवा और आरडब्ल्यूए की पिछली मांगों पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट (Action Taken Report) एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने का आदेश भी दिया गया।

बैठक के समापन पर सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान और शहर के समग्र विकास (Comprehensive Development) के लिए प्रतिबद्ध है। फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा और महासचिव के.के. जैन ने प्राधिकरण की सक्रियता और सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।