दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया “इनोवेशन चैलेंज प्रोग्राम”, तकनीक लाएं और पुरस्कार पाएं
टेन न्यूज नेटवर्क
Delhi News (10 अक्टूबर 2025): दिल्ली के पर्यावरण मंत्री (Environment Minister) मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वायु प्रदूषण रोकने की दिशा में नया इन्नोवेशन चैलेंज (Innovation Challenge) की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के मुकाबले इस साल दिल्ली में अब तक 196 साफ दिन (Clean Air Days) दर्ज किए गए हैं, जो पिछले साल के 192 दिनों से अधिक हैं।

सिरसा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 10 साल पुराने और EOL वाहन (End-of-Life Vehicles) पर लगे प्रतिबंध को हटाने के बावजूद दिल्ली ने साफ दिन देने में सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि शहर में वाहनों और उद्योगों (Vehicles and Industries) पर सीसीटीवी और अन्य तकनीकों के माध्यम से लगातार प्रदूषण निगरानी (Pollution Monitoring) की जा रही है।
मंत्री ने बताया कि इस इन्नोवेशन चैलेंज में बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों (Technology Companies) और शोधकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। जिन्होंने अपने समाधान में कम से कम 70% प्रदूषण कम करने (70% Pollution Reduction) की क्षमता दिखाई, उन्हें ट्रायल (Trial) के दौरान Delhi सरकार द्वारा समर्थन और खर्च प्रदान किया जाएगा।
सिरसा ने कहा कि ट्रायल में सफल हुए प्रतिभागियों को 5 लाख रुपये (INR 5 Lakh) का इनाम मिलेगा, और जब उनका समाधान पूरी तरह से लैब परीक्षण (Lab Tested) के बाद दिल्ली में लागू करने योग्य साबित होगा, तो उन्हें 50 लाख रुपये (INR 50 Lakh) तक का पुरस्कार दिया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के सभी प्रतिभागियों के लिए यह एक ओपन चैलेंज (Open Challenge) है। प्रतिभागी QR कोड (QR Code) के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि इस चैलेंज के पैरामीटर्स इस प्रकार बनाए गए हैं कि समाधान कॉस्ट-इफेक्टिव (Cost-effective) हों और शहर की हवा को प्रभावी रूप से साफ कर सकें।
पंजीकरण के लिए अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2025 (31 October 2025) है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।