CJI के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर सौरभ भारद्वाज की ‘जय भीम यात्रा’, बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (10 October 2025): आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के दलित मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक अभियान चलाने वालों के खिलाफ केंद्र ने कोई कार्रवाई नहीं की है। एक सिरफिरे व्यक्ति द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) समर्थित ट्रोल आर्मी ने न केवल मुख्य न्यायाधीश बल्कि पूरे दलित समाज और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का भी अपमान किया है। इसके विरोध में AAP कार्यकर्ताओं ने ” जय भीम यात्रा” निकाली और बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि एक सामाजिक सोच का प्रतिबिंब है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय “जहरीले सांपों” को संरक्षण दे रही है। भारद्वाज ने कहा, “हमने केंद्र सरकार से दोबारा मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अगर केंद्र चुप रहती है, तो पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने जो मुकदमे दर्ज किए हैं, उनमें कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।” उन्होंने कहा कि दलित समाज को नीचा दिखाने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
AAP नेता ने आगे कहा कि दलित समुदाय से जुड़े लोगों की ऊंचे पदों पर मौजूदगी कुछ लोगों को सहन नहीं हो रही है। उन्होंने कहा, “पहला कारण यह है कि दलित से इन लोगों को तकलीफ हमेशा रही है। जब एक दलित मुख्य न्यायाधीश के पद तक पहुंच गया तो उनके पेट में दर्द होना स्वाभाविक है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि मुख्य न्यायाधीश की माताजी, जो स्वयं एक समाजसेवी हैं, ने RSS के शताब्दी समारोह में भाग लेने से यह कहकर मना कर दिया कि वे अंबेडकरवादी विचारधारा की हैं।इसी कारण अब उनके पूरे परिवार को सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों को लेकर भारद्वाज ने सरकार की मिलीभगत का आरोप दोहराया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाए जा रहे हैं, जिनमें अपमानजनक भाषा, हिंसक दृश्य और घृणित संकेत शामिल हैं। “यह सब सरकार की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है,” उन्होंने कहा। यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक न्याय तंत्र और सामाजिक न्याय की भावना पर है।
भारद्वाज ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की हिंसक या अपमानजनक हरकत को सही नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह विवाद इस बात पर नहीं होना चाहिए कि आरोपी किस समुदाय से है, बल्कि इस पर होना चाहिए कि उसने क्या गलत किया है। “मुख्य न्यायाधीश को जूता मारने वाला अगर दलित है, तो यह यह कहकर उचित नहीं ठहराया जा सकता कि वह जूता मार सकता है,” उन्होंने कहा। AAP नेता ने कहा कि गलत मानसिकता से प्रेरित होकर किसी भी संवैधानिक पदाधिकारी का अपमान लोकतंत्र पर धब्बा है, और इसके लिए समाज को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।