Noida Authority: नोएडा में छठा वॉटर एटीएम शुरू, नागरिकों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (3 जनवरी 2025): नोएडा के सेक्टर-45 में छठे वॉटर एटीएम का उद्घाटन किया गया। इस सुविधा का शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम (आईएएस) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से किया।
यह वॉटर एटीएम ग्राम सतरपुर और छलेरा के बीच स्थित है और नागरिकों को स्वच्छ और ठंडा पेयजल नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा। इस एटीएम की पानी की शुद्धिकरण क्षमता 1200 लीटर प्रति घंटा है, जिसमें अल्ट्रा वायलेट सिस्टम (यूवी), ओजोनाइजर, सैंड और कार्बन फिल्ट्रेशन, तथा रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) जैसी उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
यह वॉटर एटीएम सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। इसमें 1 लीटर क्षमता का कोल्ड और प्योर ड्रिंकिंग वॉटर कार्ड की मदद से उपलब्ध होगा।
नोएडा जल विभाग द्वारा CSR फंड के सहयोग से यह सुविधा शुरू की गई है। जल विभाग ने इसे जनता के लिए समर्पित करते हुए इसे निशुल्क चलाने का निर्णय लिया है। यह पहल क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नोएडा क्षेत्र में अब तक 6 वॉटर एटीएम शुरू किए जा चुके हैं, जिससे हजारों नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।