कैलाश अस्पताल और कैलाश नेचुरोपैथी, ग्रेटर नोएडा में क्या है प्रमुख नवीनतम स्वास्थ्य सुविधाएं | CFO Ajay Jain

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (03 जनवरी 2025): हम सभी नए साल 2025 की मंगल बेला में प्रवेश कर चुके हैं। इस खास अवसर पर टेन न्यूज नेटवर्क की टीम ने ग्रेटर नोएडा में स्थित प्रसिद्ध कैलाश अस्पताल एवं कैलाश नेचुरोपैथी, ग्रेटर नोएडा के चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) अजय जैन से खास साक्षात्कार में 2024 की उपलब्धियों एवं 2025 की प्रमुख प्राथमिकताओं को लेकर विशेष बातचीत की है। इस विशेष साक्षात्कार में सीएफओ अजय जैन ने वर्ष 2024 को उपलब्धियों और 2025 के लिए बड़े लक्ष्यों और सपनों को साझा किया।

सीएफओ अजय जैन ने कहा कि हमारे अस्पताल में जितने भी मरीज आते हैं, हम उनको एक ऐसा वातावरण देना चाहते हैं जिसमें मरीजों की देखभाल एक सही तरीके से हो। मरीज को स्वस्थ करके भेजना ही हमारा परम लक्ष्य है। जब यहां से मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जाए तो वह अपने आसपास के लोगों को बताए कि ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में कितनी अच्छी सुविधा मिलती हैं।

कैलाश अस्पताल में वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं

सीएफओ अजय जैन ने कहा कि कैलाश अस्पताल में एक छत के नीचे वर्ल्ड क्लास सुविधा मिलती है। हमारे पास हार्ट की पूरी लैब है। साथ ही हम लेटेस्ट कैथ लैब चला रहे हैं, जिसमें हमारे पास एमआरआई, सीटी स्कैन, डायग्नोस्टिक लैब है और ये सभी टेस्ट एक साथ ही यहां हो जाते हैं। साथ ही दवाईयों की भी सुविधा यहां पर आराम से मिल जाएगी क्योंकि अस्पताल के अंदर ही फार्मेसी भी है। अस्पताल में मरीजों को किसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता और उनको आसानी से यहां अच्छी दवाइयां उपलब्ध हो जाती है।

आगे, उन्होंने कहा कि यह एक सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल है। 300 बेड यहां पर उपलब्ध हैं, जिसमें मरीजों के लिए सभी सुविधाएं हैं। अच्छे अनुभवी डाक्टर हमारे पास उपलब्ध हैं। अलग- अलग विभागों के अलग- अलग डॉक्टर हैं, जैसे अर्थो डॉक्टर, कार्डियोलॉजी डॉक्टर, गायनी डॉक्टर, मेडिसिन डॉक्टर, आई डॉक्टर, नेचुरोपैथी डॉक्टर, न्यूरो डॉक्टर, यूरो डॉक्टर, ईएनटी डॉक्टर और फिजियोथेरेपी डॉक्टर आदि।

कैलाश नेचुरोपैथी में क्या है खास

आगे उन्होंने बताया कि कैलाश अस्पताल के साथ-साथ हमारा ग्रेटर नोएडा में कैलाश नेचुरोपैथी है जो कि Kailash Kinay नाम से प्रसिद्ध है। जिसमें हमारे पास 75 बेड हैं और जिसमें हमारे पास सभी नेचुरोपैथी से संबंधित ट्रिटमेंट उपलब्ध हैं और हमने मेल- फीमेल दो भागों में इसको बनाया हुआ है। जिसमें मेल के लिए मेल स्टाफ है और फीमेल के लिए फीमेल स्टाफ है। यहां कार्यरत सभी स्टाफ बेंगलुरु में चल रहे जिंदल नेचुरोपैथी से ट्रेनिंग किए है और और वहां से इंटर्नशिप करने भी लोग हमारे पास आ रहे हैं।

चुनौतियों के बारे में क्या बोले सीएफओ अजय जैन

अजय जैन ने चुनौतियों के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारे जो डायरेक्टर हैं दिनेश शर्मा, वह बहुत ही अग्रसर रहते हैं चुनौतियों का समाधान करने में और प्रतिदिन की समस्या के समाधान में, यदि किसी मरीजों की कोई समस्या है या उनके पास पैसे आदि का अभाव है तो उसका त्वरित समाधान किया जाता है। मरीजों को एडवांस सुविधा देने के लिए हम हमेशा से प्रयासरत रहते हैं। इस तरह से हमारे संस्थापक डॉक्टर महेश शर्मा, डायरेक्टर दिनेश शर्मा पूरा संज्ञान लेते रहते हैं कि आगे किस तरह से अच्छी सुविधा प्रदान की जाए। जैसे कि हम क्षेत्र में कैंसर मरीजों को सस्ती दर पर खास इलाज देने में लगे हैं। और कैंसर मरीजों के लिए ओको सेंटर भी हम यहां लगाने जा रहे हैं और अभी हमने अपनी बोर्ड बैठक में निर्णय लिया है कि हम 150 बेड और अपने अस्पताल में बढ़ाने जा रहे हैं। उसपर हमने काम भी शुरू कर दिया है। अगले 2 सालों में हमारा यह लक्ष्य होगा कि हम बेड जल्द से जल्द बढ़ा सकें।

एंबुलेंस की है अनोखी सुविधा

कैलाश हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा की अनोखी एंबुलेंस सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आसपास के 10 किलोमीटर की क्षेत्र में एंबुलेंस सुविधा निशुल्क है और साथ ही अगर कोई दुर्घटना या हादसे के शिकार व्यक्ति के बारे में हमें जानकारी मिलती तो हमारी एंबुलेंस तुरंत जाकर उसको लेकर हॉस्पिटल आती है। मरीज के सगे संबंधियों का इंतजार करने के बजाय और बिना पैसों और मरीज का परिचय बिना जाने ही उसका इलाज शुरू कर देती है। हमारा प्रयास रहता है सबसे पहले मरीज की जान बचाई जाए।

पहला प्रयास होता है मरीज की जान बचाना

साथ ही सीएफओ अजय जैन के बताया कि प्रतिदिन हमारे कैलाश अस्पताल, ग्रेटर नोएडा में काफी क्रिटिकल मरीज आते रहते हैं और हमारे डॉक्टरों का हमेशा से प्रयास होता है कि उनकी जान बचाना और हमारे कैलाश हॉस्पिटल में बहुत सारे ऐसे मरीजों को हमने स्वस्थ करके घर भेजा है, जोकि हर जगह से नाउम्मीद थे। अंत में सीएफओ अजय जैन ने कहा कि कैलाश हॉस्पिटल और कैलाश नेचुरोपैथी ग्रेटर नोएडा में मरीजों को एक छत के नीचे सभी सुपर फैसिलिटी सुविधाएं मिलती है। और हमारे यहां मरीज को पैसे की न होने के कारण उसके मरीज रोका नहीं जाता है। हर संभव मदद हमारे कैलाश अस्पताल द्वारा किया जाता है क्योंकि हमारा पहला लक्ष्य ही मरीज को स्वस्थ करने का है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं दी।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।