Noida News (06/10/2025): नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरी (Interstate Vehicle Theft) करने वाले गिरोह (Gang) का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार नंबर प्लेट (दो जोड़ी ब्रेज़ा कार की), एक बिना नंबर की स्कूटी, तीन मोबाइल फोन, दो अवैध चाकू, 50 हज़ार रुपये नकद और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में हेमंत कुमार उर्फ मोनू उर्फ आकाश निवासी गीता कॉलोनी दिल्ली, अमित जाटव निवासी ग्राम लखनावली थाना सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर और बलजीत उर्फ बॉबी निवासी विकासपुरी दिल्ली शामिल हैं।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने कैसे पकड़ा गिरोह
थाना फेस-2 पुलिस की टीम 5 अक्टूबर की रात एचपी पेट्रोल पंप तिराहा, सेक्टर-82 पर वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान एक बिना नंबर की स्कूटी पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो अवैध चाकू, चार नंबर प्लेट, तीन मोबाइल फोन, औजारों का सेट और 50 हज़ार रुपये नकद मिले। पुलिस ने स्कूटी की डिग्गी की जांच की तो उसमें ब्रेज़ा कार की चार नंबर प्लेट, एक प्लास, पेंचकस और वायर कटर भी बरामद हुए।
पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे रात में नोएडा, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में गाड़ियों की रेकी करते थे। जिसमें हेमंत गाड़ियों की खिड़की का लॉक तोड़ने के लिए लोहे की ‘टी’ का इस्तेमाल करता था। वही अमित स्टीयरिंग लॉक खोलने के लिए मैग्नेट का प्रयोग करता था। चोरी के बाद दोनों वाहन बलजीत उर्फ बॉबी को बेच देते थे, जो उन्हें आगे दूसरे राज्यों में खपाता था। बरामद नंबर प्लेटों की जांच में पता चला कि ये सेक्टर-110 और सेक्टर-22 नोएडा से चोरी हुई ब्रेज़ा कारों से संबंधित हैं।
आगे नोएडा पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह से जुड़े हुए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इनके माध्यम से वाहन चोरी के कई और मामलों का खुलासा होगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।