शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा की स्मृति में 25वां क्रिकेट टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू
टेन न्यूज नेटवर्क
Noida News (03 October 2025): देश के वीर पुत्र शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा की याद में बीते 24 वर्षों से आयोजित हो रही कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (ओपन) का इस वर्ष रजत जयंती संस्करण आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट का शुभारंभ 5 अक्टूबर (रविवार) को नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21A में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा एवं विधायक पंकज सिंह करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. एम. लोकेश होंगे।
कैप्टन शशिकांत शर्मा ने 5 अक्टूबर 1998 को मात्र 23 वर्ष की आयु में सियाचिन ग्लेशियर पर पाकिस्तान के सैनिकों से वीरतापूर्वक लड़ते हुए देश की सीमा की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनकी स्मृति में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट अब नोएडा का एक प्रतिष्ठित और सामाजिक क्रिकेट आयोजन बन चुका है, जिसका इंतजार नगरवासी, शहीद के परिजन और सभी प्रतिभागी टीमें बेसब्री से करती हैं।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में मानव सेवा समिति, एनपीडीए, एनईए और बीएस फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शहीद के पिता फ्ला. लेफ्टिनेंट जे.पी. शर्मा, माता सुदेश शर्मा, भाई डॉ. नरेश शर्मा और उनकी पत्नी संगीता शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में ए.आर.टी.ओ. महेश शर्मा, एलिक्सर ग्रुप के एमडी राजीव शर्मा, आश्रय ग्रुप के आनंद शुक्ला, दुर्गा बिल्डवेल के जितेंद्र शर्मा, बॉडी केयर के संजय डावर समेत अनेक गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी, जिनमें स्कूली बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, जादूगर राजकुमार शर्मा का जादू शो और राजस्थानी फोक डांस प्रमुख आकर्षण होंगे। साथ ही समाजहित में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिनमें शिखा चतुर्वेदी, नीना सागर, डॉ. अलंकृता मानवी, मीनाक्षी त्यागी, बिमलेश शर्मा, ऋतु सिन्हा, संजना कनोत्रा, रेखा शर्मा और नम्रता नारायण शामिल हैं।
टूर्नामेंट में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के रणजी खिलाड़ी दिग्विजय रावत को सम्मानित किया जाएगा। दस दिन तक चलने वाली इस 20-20 ओवर की प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा लेंगी—एस्टर स्कूल, पायनियर क्रिकेट क्लब, एसएस नालंदा, नोएडा वारियर्स, जीएनसीसी, एनआरएफ इलेवन, खुर्राट इलेवन और मोल्यूकूल इंडिया। मैच लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप पर खेले जाएंगे और प्रत्येक टीम को कम से कम तीन मैच खेलने का अवसर मिलेगा।
विजेता टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता को पचास हजार रुपये, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 21 हजार रुपये, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज को 11-11 हजार रुपये तथा सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को 5100 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, कलर किट और अन्य सम्मान भी दिए जाएंगे। अंपायरिंग और स्कोरिंग डीडीसीए पैनल के अंपायरों द्वारा की जाएगी।
पिछले वर्षों में इस टूर्नामेंट में प्राधिकरण एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारियों, नेताओं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों—जिनमें विश्व विजेता टीम के सदस्य मदनलाल, चेतन चौहान, अजय जडेजा, विजय दहिया, सबा करीम, प्रवीण कुमार, गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज सहित अनेक दिग्गज—ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा को श्रद्धांजलि दी है।
नोएडा स्टेडियम के एक द्वार को “शशिकांत द्वार” और गोल्फ कोर्स के समीप स्थित चौराहे को “शशिकांत चौक” नाम देकर भी नगर ने अपने वीर सपूत को सम्मानित किया है। इस रजत जयंती वर्ष पर एक बार फिर पूरा शहर शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा को नमन करेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।