7 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में फंसे वरिष्ठ नागरिक, साइबर अपराधियों ने 1.70 करोड़ रुपए उड़ाए
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (18/09/2025): साइबर अपराधियों ने सेक्टर-62 निवासी 76 वर्षीय ओमप्रकाश श्रीवास्तव को चौंकाने वाले तरीके से अपने जाल में फँसाकर सात दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और करीब 1.70 करोड़ रुपए हड़प लिए। ठगों ने खुद को पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताकर बुजुर्ग को यह यकीन दिलाया कि वह एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में फंस चुके हैं।
पीड़ित के मुताबिक 9 सितंबर को उन्हें एक कॉल प्राप्त हुई। कॉलर ने दावा किया कि उनकी पहचान पत्र (ID) से एक मोबाइल नंबर जुड़ा है, जिसका इस्तेमाल मुंबई में लोगों को गाली-गलौज करने के लिए किया जा रहा है। इसके बाद कॉल को तथाकथित “पुलिस स्टेशन” से जोड़ दिया गया। वहाँ से उन्हें बताया गया कि उनका नाम जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया है। आरोप लगाया गया कि नरेश गोयल ने पूछताछ में कहा है कि उन्होंने ओमप्रकाश श्रीवास्तव को 25 लाख रुपए देकर उनके बैंक खाते का इस्तेमाल किया।
एक व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी विजय खन्ना और सीबीआई अधिकारी बताकर उनसे बातचीत की। उसके पास पीड़ित का आधार कार्ड की कॉपी भी मौजूद थी। ठगों ने धमकाया कि यदि सहयोग नहीं किया गया तो उन्हें हथकड़ी पहनाकर मुंबई ले जाया जाएगा। इसके बाद पीड़ित को एक कमरे में ही बंद कर दिया गया और किसी से मिलने-जुलने की अनुमति नहीं दी गई। ठग लगातार दबाव बनाते रहे और उनसे रकम आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करवाई।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, बुजुर्ग से दो किस्तों में रकम ऐंठी गई। पहली बार 1.30 करोड़ रुपए और दूसरी बार 40 लाख रुपए दो अलग-अलग बैंक खातों में भेजे गए। ठगों ने यहां तक कि उन्हें रिजर्व बैंक का फर्जी दस्तावेज दिखाकर भरोसा दिलाया कि 48 से 78 घंटे के भीतर पैसा वापस कर दिया जाएगा।
सात दिन तक चले इस डिजिटल अरेस्ट के दौरान जब ठगों ने उनसे और 20 लाख रुपए की मांग की तो पीड़ित को शक हुआ। उन्होंने इंटरनेट पर नरेश गोयल के मामले की जानकारी जुटाई और धोखाधड़ी की आशंका जताई। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। रात करीब 11 बजे जब ठग लगातार दबाव बना रहे थे, तभी ओमप्रकाश श्रीवास्तव का बेटा मौके पर पहुँचा और पिता को बाहर निकाल लिया। इसके बाद तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
साइबर थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों ने बेहद संगठित तरीके से वरिष्ठ नागरिक को झांसे में लिया। फिलहाल ठगे गए रुपए किन खातों में ट्रांसफर हुए, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने संबंधित बैंकों से विवरण मांगा है और आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मामला एक बार फिर साफ करता है कि साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को फंसा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश पर भरोसा करने से पहले संबंधित विभाग या पुलिस से सत्यापन करना जरूरी है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।