Noida News (18 September 2025): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा (Seva Pakhwada) कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को नोएडा सेक्टर-33 स्थित प्रकाश हॉस्पिटल (Prakash Hospital) में भव्य रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाजसेवा में सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का उद्घाटन गौतमबुद्ध नगर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा (MP Dr Mahesh Sharma) ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि यह अनेक लोगों की जान बचाने का माध्यम बनता है। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा जनकल्याण और समाजहित के कार्यों को आगे बढ़ाने का अभियान है और प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा एवं समर्पण के रूप में मनाना गर्व की बात है।

इस अवसर पर नोएडा विधायक पंकज सिंह (MLA Pankaj Singh), नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान (Mahesh Chauhan) समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को समाज के लिए प्रेरणा का अवसर बताते हुए जनसेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि रक्तदान शिविर जैसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता की भावना भी बढ़ाते हैं। सेवा पखवाड़ा (Seva Pakhwada) के अंतर्गत आयोजित यह रक्तदान शिविर नोएडा में सफल और प्रेरणादायी साबित हुआ।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।