New Delhi News (18/09/2025): दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में गुरुवार को जारी मतदान के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया। सुबह 8:30 बजे से शुरू हुई पहली पाली की वोटिंग दोपहर 1 बजे तक चली, जिसके बाद शाम 3 बजे से दूसरी पाली की मतदान शुरू हुई। इस बीच, एनएसयूआई ने एबीवीपी पर ईवीएम में हेराफेरी का गंभीर आरोप लगाया। संगठन के प्रेसिडेंट प्रत्याशी जोसलिन नंदिता चौधरी का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की साजिश की जा रही है और चुनाव की विश्वसनीयता दांव पर है।
एनएसयूआई का आरोप: ईवीएम पर मिले नीली स्याही के निशान
एनएसयूआई ने दावा किया कि कई कॉलेजों से शिकायतें मिली हैं कि ईवीएम पर एबीवीपी उम्मीदवारों के नामों के आगे नीली स्याही के निशान पाए गए। NSUI का कहना है कि यह सुनियोजित प्रयास छात्रों को भ्रमित करने और उनके मतदान पैटर्न को प्रभावित करने के लिए किया गया है। एनएसयूआई ने इस धांधली को एबीवीपी की रणनीति करार देते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और छात्र राजनीति की गरिमा को कमजोर करने की कोशिश है।
जोसलिन नंदिता चौधरी और लवकुश का कैंपस दौरा
इस विवाद के बाद एनएसयूआई की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी (Joslyn Nandita Chaudary) और संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी लवकुश भड़ाना ने विभिन्न कॉलेज परिसरों का दौरा किया। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और ईवीएम गड़बड़ी पर गहरी चिंता जताई। दोनों ने आरोप लगाया कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन आरएसएस और एबीवीपी के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो चुनाव की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े होंगे।
एनएसयूआई की मांग और अपील
एनएसयूआई ने चुनाव अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की और कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन ने छात्रों से अपील की कि वे मतदान में पूरी सावधानी बरतें और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए आगे आएं। एनएसयूआई ने स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई सशक्तिकरण, न्याय और पारदर्शिता के लिए है और किसी भी कीमत पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा।
एबीवीपी का पलटवार: हार की बौखलाहट
एनएसयूआई के आरोपों पर एबीवीपी ने सफाई देते हुए इन्हें पूरी तरह निराधार बताया। एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि एनएसयूआई संभावित हार से डरी हुई है और बौखलाहट में आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरह हर चुनाव में हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ती है, उसी पैटर्न पर एनएसयूआई भी चल रही है। सार्थक शर्मा ने दावा किया कि इस बार डूसू चुनाव की चारों सीटें एबीवीपी ही जीतने जा रही है।
प्रिंसिपल दिनेश खट्टर का बयान और मशीन बदलने की कार्रवाई
इस विवाद के बीच किरोड़ी मल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर दिनेश खट्टर ने भी बयान दिया। उन्होंने बताया कि जब ईवीएम मशीन लगाई गई थी, उस समय कोई निशान नहीं था। मतदान के दौरान कुछ समय बाद मशीन पर नीले रंग का निशान दिखने की सूचना मिली। तत्काल चुनाव अधिकारी मौके पर पहुंचे और संबंधित ईवीएम मशीन को हटा दिया गया। फिलहाल मतदान प्रक्रिया जारी है और प्रशासन का कहना है कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित किए जाएंगे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।