30 अक्टूबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का होगा उद्घाटन, जानें कब से शुरू होंगी उड़ानें?
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (18/09/2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) अब उद्घाटन के मुहाने पर है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बुधवार को गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट में औपचारिक घोषणा की कि इस बहुप्रतीक्षित हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 अक्टूबर, 2025 को किया जाएगा। उद्घाटन के डेढ़ महीने के भीतर यानी 45 दिनों में यहां से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
सबसे पहले इंडिगो भरेगी उड़ान
मंत्री नायडू ने बताया कि निजी विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) इस एयरपोर्ट से सेवाएं शुरू करने वाली पहली कंपनी होगी। हालांकि, अन्य एयरलाइंस से भी बातचीत जारी है और कई विमानन कंपनियों ने यहां से उड़ान संचालन में रुचि दिखाई है।
पहले चरण में 10 शहरों से कनेक्टिविटी
पहले चरण में एयरपोर्ट को बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता समेत देश के 10 प्रमुख शहरों से जोड़ा जाएगा। साथ ही, एयरपोर्ट को कार्गो हब के रूप में विकसित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंत्री नायडू के अनुसार, आने वाले समय में एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्गो कनेक्टिविटी का बड़ा विस्तार किया जाएगा।
निर्माण और मंजूरी की स्थिति
एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल (Domestic Terminal) में फिनिशिंग कार्य अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने एटीसी टावर में जरूरी तकनीकी उपकरण स्थापित कर दिए हैं। वहीं, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने 15 सितंबर को सुरक्षा मंजूरी प्रदान कर दी है। अब परियोजना को केवल डीजीसीए (DGCA) से एयरोड्रम लाइसेंस मिलने का इंतजार है।
यात्री क्षमता और भविष्य की योजनाएँ
पहले चरण में इस एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 1.2 करोड़ (12 Million) होगी। वहीं, पूरी तरह विकसित होने पर इसकी क्षमता 7 करोड़ (70 Million) यात्रियों तक पहुंच जाएगी। इससे यह एयरपोर्ट देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम हवाई अड्डों में शुमार हो जाएगा।
जुर्माने के बावजूद तय समय पर उद्घाटन
गौरतलब है कि निर्माण कार्य में देरी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी, 2025 से ही परियोजना संचालक YIAPL (Yamuna International Airport Pvt. Ltd.) पर प्रतिदिन 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाना शुरू कर दिया था। इसके बावजूद कंपनी ने कार्य की रफ्तार तेज की और अब उद्घाटन तय तारीख पर होने जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल दिल्ली-एनसीआर बल्कि पूरे उत्तर भारत को सीधा लाभ मिलेगा। इससे पर्यटन, व्यापार, निवेश और रोज़गार के अवसरों में भारी वृद्धि होने की संभावना है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।