दिल्ली विधानसभा चुनाव: मालवीय नगर में सियासी नोंकझोंक, AAP विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी आमने- सामने!
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (31 दिसंबर 2024): दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है, और इसी बीच मालवीय नगर विधानसभा में चुनावी माहौल गरमा गया। टेन न्यूज़ की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया, जहां आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा विधायक सोमनाथ भारती और कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कोचर के बीच तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले।
जितेंद्र कोचर ने सोमनाथ भारती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “आप विधायक कांग्रेस के खिलाफ झूठे बयान दे रहे हैं और भाजपा के साथ मिलीभगत कर रहे हैं।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमनाथ भारती ने टेन न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, “इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा एक साथ मिलकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उन्हें मालूम है कि जनता पूरी तरह से ‘आप’ के साथ है। इसलिए, इस तरह के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। जितेंद्र कोचर 10 साल तक कहां थे, अब अचानक जनता को गुमराह करने के लिए चुनावी स्टंट कर रहे हैं।”
सोमनाथ भारती ने आगे कहा, “कांग्रेस का दिल्ली में कोई वजूद नहीं है, और अब वे भाजपा की गोद में बैठकर इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा का ज्वाइंट एक्शन हर जगह हो रहा है जिससे लोगों को तकलीफ हो और ये जनता को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि तभी एक पंचर लगाने वाला व्यक्ति आज अरबों रुपए का करप्शन करके यहां तक पहुंचा हुआ है।”
इस दौरान माहौल इतना गरमा गया कि आप और कांग्रेस समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की तक हो गई। पुलिस मौके पर मौजूद रही और स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की। तू-तू मैं-मैं के बीच दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार और षड्यंत्र के आरोप लगाए।
यह घटना बताती है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनैतिक सरगर्मियां अपने चरम पर हैं, और ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।