नई दिल्ली (31 दिसंबर, 2024): दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं की राय अलग-अलग है। कालकाजी विधानसभा के वोटरों के बीच टेन न्यूज़ ने बातचीत की, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के प्रति मतदाताओं की राय सामने आई।
केजरीवाल सरकार को लेकर सकारात्मकता
अधिकांश मतदाता पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामकाज को लेकर संतुष्ट नजर आए। मंजीत कौर ने कहा, “केजरीवाल सरकार भले ही कई योजनाओं के तहत फ्री सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, वहीं भाजपा सवाल उठा रही है, जो खुद देश में फ्री राशन उपलब्ध करवा रही है। दूसरी पार्टियों के कैंडिडेट्स के बारे में हमें जानकारी नहीं है, लेकिन हमारा समर्थन आम आदमी पार्टी को है।”
विजेंद्र पाल नागर ने आम आदमी पार्टी के कामों की सराहना करते हुए कहा, “दिल्ली में केजरीवाल ने जो काम किए हैं, वे सराहनीय हैं। केंद्र में भाजपा अच्छा काम कर रही है, लेकिन दिल्ली के लिए केजरीवाल सबसे अच्छे हैं। मैं 99% कह सकता हूं कि AAP जीत दर्ज करेगी।”
मिश्रित प्रतिक्रियाएं और अनिश्चितता
कुछ मतदाता अभी यह तय नहीं कर पाए हैं कि वे किसे समर्थन देंगे। अखिलेश पासवान ने कहा,
“अभी यह कहना मुश्किल है कि कौन जीतेगा। उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी की सरकार रिपीट होगी, लेकिन पिछले कार्यकाल में उनकी स्थिति डामाडोल रही।”
चंद्रकला ने भी अनिश्चितता जाहिर की और कहा, “अभी कुछ समझ नहीं आ रहा कि कौन जीतेगा। सभी पार्टियों के कैंडिडेट्स अनाउंस होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।”
भाजपा समर्थकों की राय
कुछ मतदाता भाजपा का समर्थन करते हुए नजर आए। एक 65 वर्षीय मतदाता ने कहा,
“मेरे अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि दिल्ली के विकास के लिए भाजपा का आना सही है। मैं भाजपा का समर्थन करता हूं।”
वहीं, एक महिला वोटर ने कहा,
“केजरीवाल के 10 साल के रिपोर्ट कार्ड को देखकर लगता है कि भाजपा को आना चाहिए। उन्होंने जितने दावे किए थे, वे सभी सही नहीं निकले। ₹2100 देने की योजना भी शायद ही पूरी हो।”
महिला मतदाताओं की राय
महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं का असर महिलाओं की राय पर साफ दिखा। एक महिला वोटर ने कहा, “केजरीवाल द्वारा महिलाओं को दिए जा रहे ₹2100 के कारण उनका समर्थन बढ़ेगा। विपक्ष ने 15 लाख की बात की थी, लेकिन वह भी पूरी नहीं हुई। ऐसे में केजरीवाल के वादे को लेकर थोड़ी शंका है।” मीरा, एक अन्य महिला मतदाता, ने कहा, “यह कहना मुश्किल है कि कौन जीतेगा, लेकिन केजरीवाल ने काम तो किया है।
कई मतदाता केजरीवाल सरकार की योजनाओं से प्रभावित हैं। दीपक गुप्ता ने कहा, “केजरीवाल के किए गए कार्यों को देखकर लगता है कि उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आएगी। बाकी पार्टियों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।”
एक महिला मतदाता ने निष्पक्ष राय रखते हुए कहा, “मैं किसी पार्टी के पक्ष में नहीं हूं, लेकिन केजरीवाल सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं से दिल्लीवासियों को फायदा पहुंचाया है। हालांकि, जनता किसे चुनती है, यह देखना दिलचस्प होगा।”
कालकाजी विधानसभा में मतदाता अलग-अलग विचार रखते हैं। कुछ केजरीवाल सरकार के कामकाज से खुश हैं, तो कुछ भाजपा को दिल्ली के विकास के लिए बेहतर विकल्प मानते हैं। वहीं, कई मतदाता अभी कैंडिडेट्स की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। आगामी चुनाव में जनता किसे चुनती है, यह देखना दिलचस्प होगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।