नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: पानी की आपूर्ति का रास्ता साफ, अगले हफ्ते शुरू होगी जल आपूर्ति
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (31 दिसंबर 2024): जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की प्रक्रिया तेजी से पूरी हो रही है। फलैदा बांगर से तीन नलकूपों के जरिए एयरपोर्ट तक पानी पहुंचाने का काम लगभग समाप्त हो चुका है। आठ किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है, और अब इसकी टेस्टिंग की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, अगले सप्ताह तक एयरपोर्ट को पानी की नियमित आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन अप्रैल 2025 से शुरू होना है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्यों में गति लाई गई है। एयरपोर्ट के लिए शुरूआत में हर दिन दो मिलियन लीटर (एमएलडी) पानी की आवश्यकता होगी, जबकि भविष्य में यह मांग बढ़कर आठ एमएलडी तक पहुंचने की संभावना है।
पाइपलाइन को एयरपोर्ट परिसर में बनाए गए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) से जोड़ा जा रहा है। प्लांट में पानी को शोधित करने के बाद इसे एयरपोर्ट परिसर में भेजा जाएगा। टेस्टिंग के दौरान पाइपलाइन में कुछ जगहों पर मामूली लीकेज की समस्या पाई गई थी, जिसे तेजी से ठीक किया जा रहा है। अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि यह कार्य समय पर पूरा हो जाएगा।
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि आठ किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का काम सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा, “पाइपलाइन की टेस्टिंग जारी है, और उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक एयरपोर्ट को पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इससे एयरपोर्ट के संचालन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।”
अधिकारियों का मानना है कि एयरपोर्ट को पानी की आपूर्ति शुरू होने से इसके संचालन में कोई रुकावट नहीं आएगी। साथ ही, निर्माण कार्य भी समय पर पूरे होने की संभावना है। यह प्रोजेक्ट क्षेत्र के विकास में एक अहम भूमिका निभाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।