नोएडा, (30 दिसंबर 2024): गौतमबुद्ध नगर के उप संभागीय परिवहन कार्यालय (ARTO) ने सड़क हादसों को कम करने के लिए ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) और इंडियन टायर टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी (ITTAC) के साथ मिलकर टायर सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया। इस कार्यक्रम में टायर की देखभाल और मेंटेनेंस से जुड़ी तकनीकी जानकारियां साझा की गईं।
कार्यक्रम में एक्सपर्ट्स ने बताया कि सड़क पर सुरक्षा के लिए गाड़ी के टायर की सही स्थिति बेहद जरूरी है। हाईवे पर यात्रा करते समय टायर प्रेशर, अलाइनमेंट, रोटेशन और ट्रेड डेप्थ का ध्यान रखना चाहिए। अक्सर लोग हाईवे पर टायर का प्रेशर कम कर देते हैं, जो हादसों की एक बड़ी वजह बन सकता है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि टायर का प्रेशर हमेशा वाहन निर्माता द्वारा सुझाए गए मानकों के अनुसार होना चाहिए।
आईटेक के विशेषज्ञों ने समझाया कि टायर प्रेशर कम होने से ईंधन की खपत बढ़ती है और कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन भी ज्यादा होता है, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ता है। इसके अलावा, टायर के टीडीआई (ट्रेड डेप्थ इंडिकेटर) की जांच कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टायर कब बदलना है।
ARTO नोएडा डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा, “सड़क सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और टायर की सही देखभाल से कई हादसों को टाला जा सकता है।” इस मौके पर आरई संजय गुप्ता, आत्मा के एडीजी संजय चटर्जी, आईटेक के डायरेक्टर नीतीश कुमार शुक्ला और डिप्टी डायरेक्टर विनय विजयवर्गीय भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विनय विजयवर्गीय ने किया।
कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया और टायर मेंटेनेंस से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया। इस पहल का उद्देश्य टायर से जुड़ी वजहों से होने वाले हादसों को कम करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।