एलजी ने आतिशी को ‘काम चलाऊ मुख्यमंत्री’ बताने पर केजरीवाल को लताड़ा!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 दिसंबर, 2024): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उनके खिलाफ किए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। 30 दिसंबर 2024 को भेजे गए इस पत्र में उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री आतिशी को आगामी नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने हाल ही में सार्वजनिक रूप से किए गए कुछ बयानों को अस्वीकार किया है, जिन्हें उन्होंने ‘आपत्तिजनक’ और ‘सम्मानहीन’ माना।

उपराज्यपाल ने पत्र में लिखा कि केजरीवाल ने आतिशी को अस्थायी और ‘काम चलाऊ मुख्यमंत्री’ के रूप में घोषित किया, जो न केवल उनके बल्कि संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बयान से न केवल मुख्यमंत्री का अपमान हुआ, बल्कि राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में उनका भी अपमान हुआ है।

सक्सेना ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के सामने कई महत्वपूर्ण चुनौतियां थीं, जैसे कि यमुना का खराब हाल, पानी की कमी, कचरे के ढेर, और बुनियादी सुविधाओं की कमी, जिन्हें सुधारने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन मुद्दों पर केजरीवाल ने पहले ही अपनी विफलताओं को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था।

उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के दो विभागों द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस का भी जिक्र किया, जिसमें केजरीवाल के द्वारा घोषित योजनाओं को ‘अस्तित्वहीन’ बताया गया था और लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया था। उन्होंने इन विभागीय अधिकारियों की सराहना की, जिन्होंने सही तथ्यों को जनता के सामने रखा।

इसके अलावा, सक्सेना ने यह भी कहा कि केजरीवाल ने बिना कोई तथ्य प्रस्तुत किए यह आरोप लगाया कि आतिशी के खिलाफ जांच की जा रही है, जबकि परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने यह स्पष्ट किया कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और केजरीवाल के बयान गलत और भ्रामक हैं।

उपराज्यपाल ने पत्र के अंत में मुख्यमंत्री आतिशी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।