यमुना पुश्ते पर बनेगा छह लेन एलिवेटेड रोड, नोएडा से एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिवटी
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (19/08/2025): नोएडा में यातायात व्यवस्था (Transport system) को और अधिक सुगम बनाने और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक सीधी कनेक्टिविटी (Connectivity) सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक बड़ी परियोजना को जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है। यमुना नदी के किनारे यानी यमुना पुश्ते पर छह लेन का एलिवेटेड रोड (Elevated Road) बनाने की योजना को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority), ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने मिलकर आगे बढ़ाया है।
यह एलिवेटेड रोड (Elevated Road) नोएडा के सेक्टर-94 गोलचक्कर से शुरू होकर सेक्टर-150 तक जाएगा और यह सीधे यमुना एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएगा। इसके निर्माण का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) ने शासन और नोएडा प्राधिकरण को सौंपा है। साथ ही सिंचाई विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) प्राप्त करने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।
सात से आठ दिन में मिल सकती है एनओसी
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) लोकेश एम ने जानकारी दी कि आगामी 7 से 8 दिनों में सिंचाई विभाग से एनओसी मिलने की संभावना है। इसके बाद एलिवेटेड रोड के विस्तृत खाके और डीपीआर (Digital Project Report) पर काम शुरू हो जाएगा।
नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक आर.के. अरोड़ा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने इस परियोजना के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को सौंप दिया है। इस सड़क की लंबाई लगभग 20 किलोमीटर मानी जा रही है और इसके निर्माण पर करीब 4,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
प्राधिकरण बोर्ड ने दी थी मंजूरी
इस एलिवेटेड परियोजना को पहले ही नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। बोर्ड ने इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग को सौंपी है। प्राधिकरणों ने यह भी निर्णय लिया है कि परियोजना में आने वाला समूचा खर्च नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण साझा रूप से वहन करेंगे।
पहले ऑन ग्राउंड और एलिवेटेड दोनों था प्लान
इस सड़क का प्रारंभिक प्रस्ताव आठ लेन की ऑन-ग्राउंड सड़क (On Ground Road) और छह लेन की एलिवेटेड रोड का था, लेकिन संशोधित योजना में अब केवल छह लेन की एलिवेटेड सड़क ही बनाई जाएगी। इसका उद्देश्य जमीन अधिग्रहण की जटिलताओं को कम करना और पर्यावरणीय प्रभाव को न्यूनतम रखना है।
दिल्ली से एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी
यह एलिवेटेड कॉरिडोर दिल्ली के ओखला बैराज से शुरू होकर हिंडन और यमुना किनारे होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे तक पहुंचेगा। इसके जरिए दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सीधा और बिना जाम का सफर संभव हो सकेगा। इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर यातायात का दबाव भी कम होगा और क्षेत्र में निवेश तथा आवागमन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
क्या होगा फायदा?
दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक तेज और जाममुक्त कनेक्टिविटी
नोएडा एक्सप्रेस वे पर यातायात का बोझ कम
यमुना किनारे के क्षेत्रों में रियल एस्टेट और उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के बीच बेहतर समन्वय और विकास
एनओसी मिलते ही परियोजना की डीपीआर तैयार की जाएगी और निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। यदि सब कुछ तय समयसीमा में होता है, तो आगामी कुछ महीनों में इस महत्वपूर्ण एलिवेटेड रोड परियोजना का काम धरातल पर उतर सकता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।