नोएडा मीडिया क्लब की फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ, कमिश्नर लक्ष्मी सिंह रहीं मुख्य अतिथि
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (19/08/2025): नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस के मौके पर नोएडा मीडिया क्लब द्वारा NCR Delhi के नामचीन फोटोग्राफरों की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें उनकी बेहतरीन तस्वीरें लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं। कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार 19 अगस्त 2925 मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया ।

वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजीव नारायण मिश्रा (जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस), यमुना प्रसाद (डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस), शक्ति मोहन अवस्थी (डीसीपी सेंट्रल जोन), तथा लखन सिंह (डीसीपी ट्रैफिक) उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (CP Laxmi Singh) ने कहा कि इस प्रदर्शनी में पत्रकारों और फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई बेहतरीन तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं, जो समाज का दर्पण पेश करती हैं। उन्होंने कहा कि हर तस्वीर अपने समय की कहानी कहती है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक धरोहर बन जाती है। मैं नोएडा मीडिया क्लब का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने ऐसा सार्थक आयोजन किया। साथ ही, मेरा सभी से आग्रह है कि यदि आपके पास समाज को बेहतर बनाने का कोई सुझाव है, तो उसे साझा करें। हम मिलकर उसे पूरा करेंगे।
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी (President Alok Dwivedi) ने भी इस अवसर पर कहा कि फोटोग्राफी केवल कला नहीं, बल्कि समाज की नब्ज को समझने का माध्यम है। उन्होंने कहा “कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती हैं। इस प्रदर्शनी में हमारे पत्रकारों ने अद्भुत फोटोज लगाई हैं, जो निश्चित ही इंटरनेशनल स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएंगी।
इस अवसर पर नोएडा मीडिया क्लब के सदस्य, FONRWA अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, NEA अध्यक्ष विपिन मल्हन, NOIDA एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार , गजानन माली , संस्थापक , टेन न्यूज नेटवर्क , समाज सेवी त्रिलोक शर्मा , वरिष्ठ पत्रकार आर पी रघुवंशी समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य न केवल पत्रकारों और फोटोग्राफरों की प्रतिभा को मंच देना है, बल्कि नोएडा को सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों का केंद्र बनाना भी है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।