नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस पर भव्य प्रदर्शनी का आगाज़, 52 फोटोग्राफरों की भागेदारी
टेन न्यूज नेटवर्क
Gautam Budh Nagar (19/08/2025): नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस के मौके पर नोएडा मीडिया क्लब द्वारा NCR Delhi के नामचीन फोटोग्राफरों की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें उनकी बेहतरीन तस्वीरें लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं। कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार 19 अगस्त 2025 मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया।
वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजीव नारायण मिश्रा (जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस), यमुना प्रसाद (डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस), शक्ति मोहन अवस्थी (डीसीपी सेंट्रल जोन), तथा लखन सिंह (डीसीपी ट्रैफिक) उपस्थित रहे।

नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने टेन न्यूज़ से खास बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने आयोजन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
52 फोटोग्राफरों की विशेष भागीदारी
आलोक द्विवेदी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 52 जाने-माने फोटोग्राफरों की तस्वीरें शामिल की गई हैं। इनमें बड़े अखबारों और मीडिया संस्थानों से जुड़े फोटोग्राफरों के काम को जगह दी गई है। खास बात यह है कि प्रदर्शनी में लगी कई तस्वीरें पहले से ही सोशल मीडिया और अखबारों के जरिए वायरल होकर लोगों तक पहुंच चुकी हैं। यह आयोजन चौथी बार नोएडा मीडिया क्लब द्वारा किया जा रहा है।
फोटोग्राफरों को पहचान दिलाने का उद्देश्य
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य फोटोग्राफरों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है।पत्रकारिता में फोटोग्राफरों की अहम भूमिका होती है और यह प्रयास है कि पत्रकार और फोटो पत्रकारों के बीच तालमेल को और मज़बूत किया जा सके।
21 अगस्त को होगा समापन समारोह
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का समापन 21 अगस्त को किया जाएगा। इस दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल, और पुलिस कप्तान विकास गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।
सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों को मिलेगा सम्मान
द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी में शामिल तस्वीरों में से सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों का चयन किया जाएगा। चयनित तस्वीरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उनका का मानना है कि इस तरह की पहल से न सिर्फ फोटोग्राफरों का उत्साह बढ़ेगा बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल सकेगी।
कम समय में मिली सफलता
आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रदर्शनी की तैयारी बहुत कम समय में पूरी की गई। 15 अगस्त को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से अंतिम अनुमति मिलने के बाद फोटोग्राफरों और आयोजकों ने रात-दिन मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
वरिष्ठ पत्रकारों की अहम भूमिका
इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा, सुनील और राजेश सहित कई नामचीन हस्तियों का भी योगदान रहा। उन्होंने हजारों तस्वीरों में से चुनिंदा तस्वीरों का चयन किया। इतनी बड़ी संख्या में तस्वीरों में से सर्वश्रेष्ठ चुनना अपने आप में बड़ी चुनौती रही।
इस अवसर पर नोएडा मीडिया क्लब के सदस्य , FONRWA अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , NEA अध्यक्ष विपिन मल्हन , NOIDA एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार , गजानन माली , संस्थापक , टेन न्यूज नेटवर्क , समाज सेवी त्रिलोक शर्मा , वरिष्ठ पत्रकार आर पी रघुवंशी समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।