कैब ड्राइवर की हरकत: पुलिस पीछा करती रही, परिजनों ने जताया अपहरण का अंदेशा

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (17/08/2025): नोएडा जैसे विकसित और संभ्रांत शहर में यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स निवासी (Ajnara Homes) एक प्राइवेट कंपनी में प्रबंधक संजय मोहन के परिवार के साथ हुई एक भयावह घटना ने शहर के कैब सिस्टम की असलियत उजागर कर दी है।

संजय मोहन ने अपने परिवार सहित सेक्टर-119 से दिल्ली के कनॉट प्लेस (CP) जाने के लिए एक कैब बुक की थी। यात्रा के दौरान जैसे ही कैब पर्थला ब्रिज (Parthala Bridge) के पास पहुंची, चालक ने अचानक पुलिस चेकिंग देख रास्ता बदल लिया। इसके बाद जब पुलिस ने पीछा किया तो चालक ने तेज गति से कार दौड़ाई, जिसकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज्यादा थी।

परिवार ने डर और दहशत में चालक से कई बार कार रोकने की गुहार लगाई। संजय और उनकी पत्नी चिल्लाते रहे – “भैया, प्लीज कार रोक दो, अगर जुर्माना देना है तो हम दे देंगे।” लेकिन चालक ने उनकी एक नहीं सुनी और वाहन दौड़ाता रहा। इस दौरान परिवार को ऐसा महसूस हुआ मानो चालक उन्हें अगवा करने की कोशिश कर रहा है। करीब चार किलोमीटर तक पीछा करने के बाद चालक ने टीपीनगर चौराहे के पास कार रोकी और परिवार को उतारकर मौके से फरार हो गया।

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि चालक किसी भी हालत में गाड़ी रोकने को तैयार नहीं था। पीड़ित परिवार ने वाहन नंबर और वीडियो समेत पुलिस को शिकायत दी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने फेज-3 थाना पुलिस और सर्विलांस टीम (Surveillance team) की मदद से आरोपी चालक को शुक्रवार को सहारा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Central Noida Shakti Mohan Awasthi) ने जानकारी दी कि आरोपी की पहचान नासिम के रूप में हुई है, जो हरियाणा के पलवल जिले के हसावरी गांव का रहने वाला है और वर्तमान में नोएडा के सफांबाद गांव में किराये पर रह रहा था।

पूछताछ में सामने आया कि नासिम ओला/उबर जैसी ऑनलाइन कैब सेवाओं पर हरियाणा (Haryana) नंबर की वैगनआर कार चलाता था। वह यात्रियों को धोखा देने के लिए अपना नाम ‘सोनू’ बताता था। पुलिस को उसके पास से दोनों नामों के आधार कार्ड भी मिले हैं।

थाना प्रभारी ध्रुवभूषण दुबे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 365 (अपहरण), 420 (धोखाधड़ी), और 468/471 (जालसाजी और फर्जी दस्तावेजों का उपयोग) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी की कार को सीज कर लिया है और यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण 29,500 रुपये का चालान भी काटा गया है।

एआरटीओ कार्यालय (ARTO Office) के आंकड़ों के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में 18,457 टैक्सी वाहन पंजीकृत हैं। इनमें से बड़ी संख्या में चालक बिना प्रशिक्षण, अधूरे दस्तावेजों और नियमों की अनदेखी करते हुए सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, जिससे यात्रियों की जान हर समय खतरे में रहती है।

यह कोई पहली घटना नहीं है जब कैब चालक की लापरवाही सामने आई हो। यह घटना एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि नोएडा जैसे शहर में भी कैब सेवाओं की निगरानी और चालक प्रशिक्षण की तत्काल आवश्यकता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को कठोर कदम उठाने होंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।