GREATER NOIDA News (17/08/2025): बिसरख कोतवाली क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव के समाजसेवी नरेश प्रजापति की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हत्या की साजिश गांव के ही रहने वाले प्रवीण शर्मा ने रची थी, जिसे शक था कि नरेश ने उसकी पत्नी पर तंत्र-मंत्र से वशीकरण (Hypnotize) कर लिया, जिसके कारण वह उसे छोड़कर चली गई।
पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद इस सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, दराती, एक कार, मोबाइल फोन और मृतक का गमछा बरामद किया है।
हत्या की तीन महीने पहले रची गई थी साजिश
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Shakti Mohan Awasthi) ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता प्रवीण शर्मा की पत्नी उसे तीन साल पहले छोड़कर चली गई थी। प्रवीण का आरोप था कि नरेश प्रजापति ने तांत्रिक विद्या से उसकी पत्नी का वशीकरण कर लिया, जिससे वह उसे छोड़कर चली गई। इस शक के चलते प्रवीण ने नरेश की हत्या की योजना बनाई और इसमें शामिल बदमाशों को सौ-सौ गज के प्लॉट और लग्जरी गाड़ी (Luxury Vehicles) देने का लालच दिया।
मुठभेड़ में दो आरोपी घायल
पुलिस ने चिपियाना बुजुर्ग गांव के पास मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों नीरज (हापुड़) और सुनील (दुजाना गांव) को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया, जबकि उनके अन्य तीन साथी सौरभ (भरना, बुलंदशहर), प्रवीण मावी (मवई) और मुख्य आरोपी प्रवीण शर्मा को पास ही से पकड़ा गया।
परिवारिक पृष्ठभूमि और मनोस्थिति
प्रवीण शर्मा एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखता है। ग्रामीणों के अनुसार, पहली पत्नी के छोड़ जाने के बाद उसकी दूसरी शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी हैं। बावजूद इसके वह पहली पत्नी को भुला नहीं सका। गांव में यह भी चर्चा है कि उसकी पहली पत्नी ने किसी अन्य व्यक्ति से विवाह कर लिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
घटना की योजना और क्रियान्वयन
हत्या की पूरी योजना बहुत सोची-समझी और सिलसिलेवार थी। 12 जून 2025 को नीरज की मुलाकात खान उर्फ महाराज से हुई, जिसने बताया कि उसका दोस्त सुनील, प्रवीण शर्मा का करीबी है। फिर नीरज, सौरभ और अंकित को इस हत्या में शामिल किया गया।
16 जुलाई: तीनों आरोपी नरेश की दुकान पर गए और वीडियो कॉल (Video Call) के जरिए नरेश की पहचान करवाई।
27 जुलाई: नरेश को पूजा के बहाने डासना बुलाया गया, लेकिन उसके साथ एक और व्यक्ति होने से हत्या नहीं हो सकी।
2 अगस्त: दोबारा पूजा कराने के बहाने नरेश को बुलाया गया। नीरज, सौरभ और अंकित स्विफ्ट डिजायर कार (Swift Dzire Car) से आए और नरेश को सुनसान जगह ले जाकर पहले गमछे से गला घोंटा और फिर दराती से सिर पर कई वार कर उसकी नृशंस हत्या कर दी।
हत्या के बाद, प्रवीण मावी ने घटना में इस्तेमाल मोबाइल और सिम कार्ड (Sim Card) को रास्ते में फेंक दिया, ताकि किसी को सुराग न मिले। लेकिन पुलिस की सर्विलांस टीम (Surveillance team) ने उन्हें तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ट्रैक कर लिया।
फरार आरोपी और आगे की कार्रवाई
पुलिस अभी भी इस मामले में तीन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। हत्या में प्रयुक्त वाहन और हथियार को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच (Forensic Test) करवाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इस पूरे हत्याकांड में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
यह मामला न केवल तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास की वजह से हुई हत्या का है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे गुस्सा, अविश्वास और मानसिक अस्थिरता (Mental Imbalance) इंसान को हत्यारा बना सकती है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस मामले में अहम भूमिका निभाई, लेकिन इससे जुड़े सामाजिक पहलुओं पर भी गहन मंथन की आवश्यकता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।