जन्माष्टमी पर नोएडा के इस्कॉन मंदिर में विशेष पूजा कार्यक्रम, पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर कसी कमर

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (16/08/2025): देशभर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार, 16 अगस्त 2025 को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर मंदिरों में विशेष सजावट की जाएगी, भजन-कीर्तन, झांकी, रासलीला और रात 12 बजे तक विशेष पूजा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विस्तृत तैयारियां की हैं।

नोएडा के सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर और सेक्टर-19 के सनातन धर्म मंदिर में प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रशासन को अनुमान है कि इन स्थलों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसे देखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) के निर्देश पर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए ट्रैफिक के सुचारु संचालन हेतु रूट डायवर्जन (Route Diversion) और पार्किंग (Parking) की विशेष व्यवस्था लागू की है।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगाए गए हैं। साथ ही पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है। वीवीआईपी (VVIP) और आम श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पार्किंग और प्रवेश व्यवस्थाएं की गई हैं।

यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन (16 अगस्त 2025 को लागू):

प्रतिबंधित मार्ग:

एनटीपीसी अंडरपास (NTPC Underpass) चौराहा से गिझौड़ चौराहा तक तथा गिझौड़ चौराहा से एनटीपीसी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

गिझौड़ चौक से इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) की ओर जाने वाला मार्ग 15 अगस्त की शाम से 16 अगस्त की रात तक बंद रहेगा।

सेक्टर-31/25 से गिझौड़ की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।

सेक्टर-2 स्थित मंदिर के आसपास, संदीप पेपर मिल चौक से गोलचक्कर चौक के बीच आवागमन स्थिति के अनुसार रोका जाएगा।

वैकल्पिक मार्ग (Optional Road) और पार्किंग व्यवस्था:
रूट डायवर्जन विकल्प:

गिझौड़ चौराहा से अट्टा अंडरपास की ओर जाने वाले वाहन होशियारपुर तिराहा, सिटी सेंटर, समरविला तिराहा होकर गंतव्य पर जा सकेंगे।

सेक्टर-31/25 से सेक्टर-60/62/इंदिरापुरम जाने वाले वाहन स्पाइस मॉल चौराहा, एडोब चौक, सेक्टर-22, सेक्टर-23, सेक्टर-54 तिराहा होते हुए गिझौड़ चौराहा से आगे बढ़ सकते हैं।

पार्किंग के लिए वैकल्पिक स्थल:

ईस्कॉन मंदिर आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन एडोब ग्राउंड में पार्क करेंगे। इसके बाद वे पैदल मंदिर जा सकेंगे।

बरसात या एडोब पार्किंग के फुल होने पर, श्रद्धालु अपने वाहन सेक्टर-21 स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी कर सकते हैं।

वीवीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था सेक्टर-33/34 के पास सुनिश्चित की गई है।

सेक्टर-12/22, सेक्टर-31/25 से आने वाले वाहन एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर से यू-टर्न लेकर एडोब पार्किंग पहुंच सकते हैं।

सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर के लिए ट्रैफिक व्यवस्था:

सेक्टर-19/27 डीएम चौक से राय रेजीडेंसी और टेलीफोन एक्सचेंज की ओर वाहनों का संचालन भीड़ की स्थिति के अनुसार नियंत्रित किया जाएगा।

पास धारक अथवा विशेष आमंत्रित आगंतुकों को सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट में पार्किंग की सुविधा दी गई है, जहां से वे पैदल मंदिर तक पहुंच सकेंगे।

एलीवेटेड रोड पर सामान्य यातायात:

एलीवेटेड रोड (Elevated Road) पर ट्रैफिक सामान्य रहेगा, लेकिन एनटीपीसी लूप और इस्कॉन मंदिर लूप से चढ़ना-उतरना प्रतिबंधित रहेगा।

महत्वपूर्ण सूचना:

श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी (Advisory) का पालन करें और यथासंभव सार्वजनिक परिवहन (Public Transportation) या पैदल मार्ग का प्रयोग करें। नोएडा पुलिस की ओर से विशेष हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया हैंडल (Social Media Handles) पर भी यातायात से संबंधित ताजातरीन जानकारी दी जाएगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।