“नन्हे परिंदे” संग 200 बच्चों को मिला शिक्षा का पंख, पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (14/08/2025): स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने “नन्हे परिंदे” कार्यक्रम के तहत वैकल्पिक शिक्षा से औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पाने वाले 200 बच्चों का सम्मान किया। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर-108 स्थित सभागार में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार, स्कूल किट, पाठ्य सामग्री और उपहार वितरित किए गए।

लक्ष्मी सिंह ने बच्चों से स्नेहपूर्वक बातचीत करते हुए कहा कि “नन्हे परिंदे” इस बात का प्रमाण है कि जब पुलिस, संस्थाएं और समुदाय मिलकर काम करते हैं तो बदलाव की मजबूत लहर पैदा होती है। यह पहल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के वंचित बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की दिशा में ले जा रही है।

कार्यक्रम में एचसीएल फाउंडेशन की निदेशक डॉ. निधि पुंधीर और चेतना संस्था के निदेशक संजय गुप्ता ने बच्चों के साहस और लगन की सराहना करते हुए कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य ऐसे बच्चों को शिक्षा और जीवन कौशल से जोड़ना है, जो किसी कारणवश पढ़ाई से वंचित हैं, ताकि उन्हें गलत दिशा में भटकने से रोका जा सके और वे राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।

“नन्हे परिंदे” परियोजना वर्ष 2021 में शुरू हुई थी और अब तक 3,200 से अधिक बच्चों को लाभ पहुंचा चुकी है, जिनमें से 1,173 बच्चों का औपचारिक विद्यालयों में दाखिला हो चुका है। इसके अलावा 906 जीवन कौशल और नेतृत्व विकास सत्र आयोजित किए गए हैं।

कार्यक्रम के अंत में एचसीएल फाउंडेशन की ओर से महिला आरक्षी दीपिका को उनकी खेल उपलब्धियों के लिए साइकिल भेंट कर सम्मानित किया गया। दीपिका ने 15 और 80 किलोमीटर साइक्लिंग स्पर्धाओं में कई क्षेत्रीय और अंतरजनपदीय पदक जीते हैं।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र, डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, एडीसीपी महिला सुरक्षा मनीषा सिंह, एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार सिंह और एसीपी महिला सुरक्षा प्रशाली गंगवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।