NOIDA News (05/08/2025): आगामी रक्षाबंधन जैसे प्रमुख त्योहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कड़ा अभियान छेड़ दिया है। बीते 24 घंटों में FSDA की टीमों ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर मिठाई की दुकानों, तेल व्यापारियों और खाद्य सामग्री विक्रेताओं की गहन जांच की। इस दौरान कई प्रतिष्ठानों से सैंपल (Samples) लिए गए, जबकि संदेहास्पद खाद्य वस्तुओं को सीज (Seized) या नष्ट (Destroyed) कर दिया गया।
संदिग्ध राइस ब्रान ऑयल सीज
सहायक आयुक्त ,खाद्य द्वितीय, सर्वेश मिश्रा ने जानकारी दी कि दादरी क्षेत्र के इटेहरा स्थित सुंदर ट्रेडिंग से रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल (Refined Rice Bran Oil) का सैंपल लिया गया था। जांच के दौरान लगभग 150 किलो तेल में मिलावट की आशंका जताई गई, जिसे मौके पर ही सीज कर दिया गया।

कुलेसरा में 178 किलो तेल और 15 किलो मुनक्का सीज
कुलेसरा क्षेत्र में मुस्कान ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल (Refined Soybean Oil) और मुनक्का (Dry Fruit) के सैंपल लिए गए। जांच में पाया गया कि इन उत्पादों की पैकेजिंग पर बैच नंबर और एक्सपायरी डेट नहीं थी, जो एफएसएसएआई (FSSAI) मानकों का उल्लंघन है। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए 178 किलो तेल और 15 किलो मुनक्का को सीज कर लिया गया।
सूरजपुर में 35 किलो खोया किया गया नष्ट
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया साइट-सी (Surajpur Industrial Area Site-C) में स्थित नमस्कार स्वीट्स पर भी FSDA की टीम ने छापा मारा। यहां से दूध, छेना और खोया के नमूने लिए गए। जांच के दौरान 35 किलो खोया को संदिग्ध मानते हुए वहीं पर नष्ट कर दिया गया।
नामी मिठाई दुकानों पर भी कार्रवाई
इस अभियान के तहत नोएडा की प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों से भी घेवर (Ghevar) और बर्फी (Barfi) जैसे पारंपरिक मिठाइयों के नमूने लिए गए।
सेक्टर 52 की बीकानेर स्वीट्स (Bikaner Sweets) से घेवर
सेक्टर 31 की ओम स्वीट्स (Om Sweets) और अग्रवाल स्वीट्स (Agarwal Sweets) से घेवर
सेक्टर 44 स्थित बीकानेर मलाई वाला (Bikaner Malai Wala) से घेवर और बर्फी के सैंपल
इन सभी सैंपलों को लैब परीक्षण (Lab Testing) के लिए भेजा गया है।
हल्दीराम रेस्टोरेंट (Haldiram Restaurant) से भी लिए गए खाद्य सैंपल
सेक्टर 43 स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट से कॉटन सीड ऑयल (Cotton Seed Oil) और यूज़्ड कुकिंग ऑयल (Used Cooking Oil) के सैंपल लिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि उपयोग किए जा चुके तेल का पुनः उपयोग तो नहीं हो रहा।
रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
FSDA अधिकारियों का कहना है कि सभी सैंपल विश्लेषण के लिए लैब भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि किन प्रतिष्ठानों ने मानकों का उल्लंघन किया है। यदि कोई भी सैंपल गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरता है, तो संबंधित दुकानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जाएगी।
इस त्योहारी सीज़न में FSDA की सक्रियता यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो, जिससे स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से बचा जा सके। यदि आप भी किसी मिठाई या खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर संदेह करें, तो संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।