गोशाला के गोबर से बनेगी बायो-गैस: दादरी विधायक ने किया प्लांट का शिलान्यास

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (05/08/2025): ग्रेटर नोएडा का पहला कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) से संचालित जलपुरा स्थित गोशाला (Cow shed) में बनेगा। गोवंशों के गोबर से चलने वाले 50 टन प्रति दिन क्षमता के इस प्लांट का सोमवार को दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा व एसीइओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने शिलान्यास किया। करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से यह प्लांट एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसका पूरा खर्च निर्माणकर्ता एजेंसी वहन करेगी।

शिलान्यास के मौके पर गोशाला पहुंचे दादरी विधायक तेजपाल नागर (Dadri MLA Tejpal Nagar) ने कहा कि गोमाता की सेवा करना बहुत पुण्य का काम है। यहां के गोवंशो को देखकर ऐसा लगता है कि अच्छी देखभाल हो रही है। विधायक ने कहा कि गोवंशों के गोबर से चलने वाले कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट से कई फायदे होंगे। गोबर प्रोसेस होने से ईंधन भी मिलेगा और इससे आमदनी भी होगी, जिससे गोशाला के संचालन में मदद मिलेगी। इस प्लांट को बनाने में प्राधिकरण का पैसा भी नहीं लग रहा। उन्होंने इस पहल के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, ओएसडी गिरीश कुमार झा और जीएम आरके भारती सहित अन्य अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।

जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने ग्रेटर नोएडा में बायो गैस प्लांट की बहुत आवश्यकता थी। इस प्लांट के लगने से आसपास के पशुपालकों को भी फायदा होगा। गोवंशो के गोबर को इस प्लांट को बेच सकेंगे और इससे उनको आमदनी भी होगी और स्वच्छता को भी बढ़ावा मिलेगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस (ACEO Srilakshmi VS) ने बताया कि एक साल में यह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। 50 टन प्रतिदिन गोबर को प्रोसेस करने की क्षमता होगी। गोशाला से निकलने वाला गोबर इसी प्लांट में प्रोसेस हो जाएगा। गोबर को प्रोसेस करने का प्लांट लगने से ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया मुहिम को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पशुपालकों से अपील भी की है कि गोबर को नालियों या फिर सीवर प्वाइंट में न डालें। इससे सीवर जाम की समस्या हो रही है।

निर्माणकर्ता एजेंसी एस 3 फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर विरल शाह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में यह पहला प्लांट है। इससे मिलने वाली गैस का इस्तेमाल खाना बनाने या वाहनों के ईंधन के रूप में हो सकेगा। आईजीएल से इस पर बातचीत चल रही है।

प्लांट के शिलान्यास के मौके पर एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, ओएसडी गिरीश कुमार झा और जीएम आरके भारती के अलावा वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार गौतम, प्रबंधक मनोज चौधरी, एस 3 फ्यूल कंपनी के दूसरे को-फाउंडर गरुण गौतम समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।