अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाला फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 18 गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (03/08/2025): नोएडा के सेक्टर-65 में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Center) का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Level) पर साइबर ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड, दो युवतियों सहित कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह खुद को माइक्रोसॉफ्ट तकनीकी सपोर्ट टीम (Microsoft Technical Support Team) का सदस्य बताकर अमेरिका के हजारों नागरिकों को अपना शिकार बना चुका था।

ED की सूचना पर की गई कार्रवाई

गौतमबुद्ध नगर के सीआरटी (Cyber Response Team) और थाना फेज-3 पुलिस ने यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) से प्राप्त इनपुट के आधार पर की। शुक्रवार देर रात पुलिस ने सेक्टर-65 स्थित एक कार्यालय में छापेमारी की, जहां एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। जांच में सामने आया कि यह गिरोह अमेरिका के नागरिकों को तकनीकी सहायता के नाम पर फंसाकर उनसे ठगी करता था।

ठगी का तरीका बेहद चौंकाने वाला

डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, गिरोह के सदस्य अमेरिका के डार्क वेब और विभिन्न वेंडर से विदेशी नागरिकों की निजी जानकारी और डेटा हासिल करते थे। फिर उनके कंप्यूटर सिस्टम में वायरस भेजा जाता था। वायरस आने के बाद यूजर्स को डराने और मदद की पेशकश करने के लिए वॉयस ओवर इंटरनेट कॉल्स के जरिए संपर्क किया जाता था।

अपने आपको माइक्रोसॉफ्ट का तकनीकी एक्सपर्ट बताकर यह ठग “एक्सलाइट” (xlight), “टीम व्यूअर” (Team Viewer) और “अल्ट्रा वीयर” ( जैसे रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर डाउनलोड कराते थे। इसके बाद पीड़ित के सिस्टम का नियंत्रण लेकर उन्हें यह यकीन दिलाया जाता था कि उनके बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड हैक हो चुके हैं।

गोपनीय जानकारी लेकर उड़ाते थे रकम

इस डर के माहौल में ठग स्क्रीनशेयरिंग के जरिए पीड़ितों से बैंक डिटेल्स और अन्य गोपनीय जानकारी हासिल करते थे। प्राप्त डाटा को तुरंत अपने ग्रुप में साझा किया जाता था, जिसके आधार पर खातों से बड़ी रकम निकाल ली जाती थी। फीस के नाम पर भुगतान ‘Gelee’ एप और क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के माध्यम से लिया जाता था, जिससे ट्रांजेक्शन ट्रेस करना मुश्किल हो जाता।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

ध्रुव अरोड़ा (कमला नगर, दिल्ली)

आकाश (राजौरी गार्डन, दिल्ली)

मोहम्मद फैजुल (जनता विहार, भलस्वा डेरी)

मयंक (किशनगढ़, दिल्ली)

सौरभ (महरौली, दिल्ली)

तरुण व मयूर नायक (पिलावी गांव, झुंझुनू)

गुरविंदर सिंह (लखीमपुर खीरी)

प्रत्युमन शर्मा (हिसार)

गौरव (कांगड़ा, हिमाचल)

कुनाल राजवंशी (देहरादून)

दिव्यांश (ओल्ड नेहरू कॉलोनी)

अपूर्व (डंगवाल मार्ग)

अस्मीत (एनआईटी फरीदाबाद)

हरमनप्रीत (सेक्टर-84)

आकाश तिवारी (सूर्यनगर)

रितु राजपूत (आजाद नगर, औरैया)

सुकृति (पटियाला रोड, संगरूर, पंजाब)

तकनीकी उपकरण और डिजिटल साक्ष्य जब्त

पुलिस ने मौके से लैपटॉप, मोबाइल फोन, कॉलिंग सॉफ्टवेयर, स्क्रिप्ट्स, विदेशी नागरिकों का डेटा, और डिजिटल ट्रांजेक्शन संबंधी रिकॉर्ड जब्त किए हैं। अब इन सभी उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम से जुड़ाव की आशंका

प्राथमिक जांच के अनुसार, इस गिरोह के तार अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह को विदेशी डेटा कौन और कैसे उपलब्ध करा रहा था, साथ ही बिटकॉइन (Bitcoin) व क्रिप्टो लेन-देन की चैन की भी जांच हो रही है। यह मामला यह दर्शाता है कि किस प्रकार से फर्जी कॉल सेंटर्स के जरिए भारत से अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशनों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।