बीएसएनएल और एनआरएल के बीच समझौता, भारत में इंडस्ट्री 4.0 को मिलेगा बढ़ावा

टेन न्यूज नेटवर्क

गुवाहाटी न्यूज (03 अगस्त 2025): गुवाहाटी में वित्त मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित “इंडस्ट्री 4.0 वर्कशॉप फॉर सीपीएसई” के दौरान भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) ने एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह कदम भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और औद्योगिक आधुनिकीकरण को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। इस वर्कशॉप में वित्त मंत्रालय, सार्वजनिक उपक्रम विभाग (डीपीई), विभिन्न केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (सीपीएसई) के वरिष्ठ अधिकारी, सीएमडी एनआरएल, बीएसएनएल के डायरेक्टर (एंटरप्राइज बिजनेस), एमडी एनआरएल, एमडी एएमट्रॉन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। चर्चा का केंद्र बिंदु सीपीएसई को 5जी सीएनपीएन, डिजिटल ट्विन, एआई आधारित 3डी प्रिंटिंग, वर्चुअल फॉर्मुलेशन, एआर/वीआर/एमआर, आईओटी और बिग डेटा एनालिटिक्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए सशक्त बनाना था, ताकि नवाचार, दक्षता और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाया जा सके।

इस एमओयू के तहत बीएसएनएल और एनआरएल मिलकर रिफाइनरी सेक्टर में देश का पहला 5जी सीएनपीएन (कैप्टिव नॉन-पब्लिक नेटवर्क) स्थापित करेंगे। यह पहल सुरक्षित, अत्यधिक भरोसेमंद और रियल-टाइम औद्योगिक कनेक्टिविटी का नया दौर शुरू करेगी, जो स्वदेशी 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर के उपयोग का एक अग्रणी उदाहरण है। डीपीई सचिव ने इसे “होल ऑफ गवर्नमेंट” दृष्टिकोण का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए कहा कि यह पहल भारत के औद्योगिक ढांचे के आधुनिकीकरण, उन्नत कौशल विकास और खासकर उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करने में मदद करेगी।

सीएमडी एनआरएल ने कहा कि 5जी सीएनपीएन का एकीकरण न केवल परिचालन दक्षता और साइबर सुरक्षा को बढ़ाएगा, बल्कि एआर/वीआर आधारित प्रशिक्षण, डिजिटल ट्विन और रियल-टाइम आईओटी अनुप्रयोगों जैसी तकनीकों को भी सक्षम करेगा। इसे उन्होंने भारत के रिफाइनरी सेक्टर के लिए गेम-चेंजर करार दिया।

बीएसएनएल के सीएमडी ए. रॉबर्ट जे. रवि ने कहा, “यह साझेदारी बीएसएनएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि हम भारत के रणनीतिक क्षेत्रों को अगली पीढ़ी के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से सशक्त बनाने के लिए तत्पर हैं। एनआरएल में समर्पित 5जी सीएनपीएन की तैनाती न केवल कनेक्टिविटी बल्कि उद्योगों के काम करने के तरीके में भी क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। एक विश्वसनीय सार्वजनिक दूरसंचार प्रदाता के रूप में, बीएसएनएल इस आत्मनिर्भर, डिजिटल रूप से बुद्धिमान भारत की यात्रा का नेतृत्व करने पर गर्व महसूस करता है।”

बीएसएनएल के डायरेक्टर (एंटरप्राइज बिजनेस) ने इसे 5जी और इंडस्ट्री 4.0 को भारत के औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र में अपनाने की दिशा में ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया और आश्वासन दिया कि बीएसएनएल सुरक्षित, मजबूत और भविष्य के लिए तैयार संचार ढांचा उपलब्ध कराते हुए डिजिटल इंडिया के मिशन को आगे बढ़ाएगा।

यह साझेदारी न केवल रिफाइनरी सेक्टर बल्कि अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी दोहराए जाने योग्य मॉडल प्रस्तुत करेगी, जिससे भारत सरकार के डिजिटल रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के विजन को मजबूती मिलेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।