नोएडा में चला 30 साल पुराने अतिक्रमण पर बुलडोजर | Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (02/08/2025): नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-46, 47, 99 और 100 को जोड़ने वाले प्रस्तावित सड़क मार्ग में बाधा बने लगभग 200 मीटर भूमि पर वर्षों से मौजूद अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह अतिक्रमण पिछले तीन दशकों से जमीन पर कब्जा जमाए हुए था। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद अब यहां पर सड़क निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है।

कार्रवाई में शामिल रहे 100 से अधिक कर्मचारी, भारी पुलिस बल तैनात

इस कार्रवाई का नेतृत्व प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल (DGM Vijay Rawal) और वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक राज कमल ने किया। मौके पर प्राधिकरण के लगभग 100 कर्मचारी, पुलिस बल, डंपर और पांच जेसीबी मशीनें (JCB Machines) तैनात रहीं। ध्वस्तीकरण अभियान के तहत करीब 10 से 12 दुकानें, 30 पक्के निर्माण और 50 से 70 झुग्गियों को हटाया गया। मलबा हटाने का कार्य अगले दिन तक चलेगा, जिसके बाद भूमि को समतल कर सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा।

खसरा संख्या 331 और 332 पर था विवाद

यह अतिक्रमण मुख्य रूप से खसरा नंबर 331 और 332 की भूमि पर था, जिसे लेकर स्थानीय किसानों ने सुप्रीम कोर्ट में वाद दायर कर इसे आबादी घोषित करने की मांग की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने यह भूमि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के पक्ष में घोषित कर दी, जिससे अब इस पर कोई कानूनी विवाद शेष नहीं है।

सड़क बनेगी 24 घंटे के भीतर, कंपनी का चयन पहले ही हो चुका

प्राधिकरण के अनुसार, जिस कंपनी को सड़क निर्माण का ठेका दिया गया है, वह 24 घंटे के भीतर निर्माण कार्य शुरू कर देगी। पहले ही इस सड़क का अधिकांश भाग तैयार हो चुका है। बचे हुए 200 मीटर हिस्से के बनते ही यह सड़क सीधे सेक्टर-46, 47 और सेक्टर-99 को जोड़ते हुए सेक्टर-98 तक पहुंचेगी। इससे हजारों वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी।

नोटिस के 15 दिन बाद ध्वस्तीकरण, किसानों ने नहीं किया विरोध

प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संबंधित लोगों को 15 दिन के भीतर स्थल खाली करने का नोटिस जारी किया था। शुक्रवार को जब ध्वस्तीकरण कार्य शुरू हुआ, तब भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे। उन्हें कोर्ट का आदेश दिखाया गया, जिसके बाद उन्होंने किसी प्रकार का विरोध नहीं किया।

यातायात को मिलेगा बड़ा लाभ

फिलहाल इस क्षेत्र का ट्रैफिक सेक्टर-100, 101 होते हुए हाजीपुर और सेक्टर-104 के रास्ते एक्सप्रेस वे तक पहुंचता है। इससे सेक्टर-47, 100 और 101 के चौराहों पर प्रतिदिन भारी जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क बनने के बाद वाहनों को सीधी और सुगम राह मिलेगी, जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के अन्य अतिक्रमण भी जल्द ही हटाए जाएंगे। अवैध निर्माणों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा, ताकि शहर की अधोसंरचना योजनाएं समय से पूरी हो सकें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।