नोएडा सेक्टर-151ए: इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स निर्माण ठप, काश्यपि इंटरप्राइजेज ब्लैकलिस्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (29/07/2025): सेक्टर-151ए में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स (Noida International Golf Course) एक बार फिर सुर्खियों में है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है, क्योंकि निर्माण से जुड़ी कंपनी काश्यपि इंटरप्राइजेज (Kashyap Enterprises) को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने ब्लैकलिस्ट करने का निर्णय लिया है। साथ ही कंपनी पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप भी लगे हैं।

निर्माण कार्य अधूरा, अब दूसरी कंपनी को सौंपा जाएगा प्रोजेक्ट

गोल्फ कोर्स परियोजना का कुल बजट करीब 140 करोड़ रुपये है, जिसमें सिविल वर्क (Civil Work), इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन (Electrical installation), इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior designing), और अन्य तकनीकी कार्य शामिल हैं। नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, सिविल निर्माण कार्य का अनुमानित बजट 80 करोड़ रुपये है, जिसमें से लगभग 65% कार्य पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त, 12 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रिकल कार्य और 25 करोड़ रुपये के इंटीरियर कार्य अभी शेष हैं। यानी कुल 38 करोड़ रुपये के कार्य अब भी पूरे किए जाने हैं, जिन्हें अब एक नई कंपनी को सौंपा जाएगा। इसके लिए नया टेंडर जारी किया जा रहा है और एक एग्रीमेंट बांड भी तैयार कर लिया गया है।

कंपनी पर निजी हित में पैसे इस्तेमाल करने का आरोप

नोएडा प्राधिकरण का आरोप है कि काश्यपि इंटरप्राइजेज को जो भुगतान किया गया, उसका उपयोग कंपनी ने निर्माण कार्य के बजाय निजी कार्यों में किया। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए कंपनी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर दी गई है। प्राधिकरण अब जल्द ही नई निर्माण एजेंसी का चयन करेगा और शेष काम को तेजी से पूरा कराने की योजना बना रहा है।

मेंबरशिप (Membership) फिलहाल बंद, निर्माण पूरा होने के बाद दोबारा होगी शुरू

इस प्रोजेक्ट की फंडिंग एक हद तक गोल्फ कोर्स की सदस्यता से जुड़ी हुई है। पहले चरण में जब एक हजार सदस्य बन चुके थे, तो मेंबरशिप को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। चूंकि निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है, इसीलिए नई मेंबरशिप की प्रक्रिया भी स्थगित कर दी गई है।

भूमि अधिग्रहण में भी अड़चनें

हालांकि परियोजना की शुरुआत जुलाई 2021 में हुई थी और अब तक 68% कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी लगभग 2.5 हेक्टेयर भूमि किसानों से नहीं मिल पाई है। यह ज़मीन आपसी सहमति से लेने की कोशिशें जारी हैं। भूमि अधिग्रहण की देरी के कारण अब तक योजना में 11 करोड़ रुपये का वेरिएशन किया जा चुका है और कुल लागत बढ़कर 140 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है।

गोल्फ कोर्स का नक्शा और क्षेत्रफल विवरण

इस अंतरराष्ट्रीय स्तर (International level) के गोल्फ कोर्स को कुल 113.87 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है, जिसका विस्तृत वितरण निम्न प्रकार से है:

गोल्फ कोर्स एरिया: 94.369 एकड़

क्लब और पार्किंग एरिया: 6.895 एकड़

ड्राइविंग रेंज: 7.910 एकड़

एनटी लाइन क्षेत्र: 4.702 एकड़

हेलीपोर्ट क्षेत्र: 9.289 एकड़

हेलीपोर्ट एप्रोच रोड: 4.614 एकड़

जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य

प्राधिकरण की योजना है कि निर्माण कार्य अब नई कंपनी के जरिए तेजी से शुरू किया जाए, जिससे यह परियोजना जून 2025 तक पूरी की जा सके। हालांकि कंपनी को ब्लैकलिस्ट (Blacklist) करने, एफआईआर दर्ज होने और भूमि विवादों के चलते प्रोजेक्ट पहले ही समय से पीछे चल रहा है। नोएडा के विकास की दिशा में यह प्रोजेक्ट एक अहम कड़ी है, लेकिन इसमें आ रही बाधाएं और लापरवाही विकास की गति पर सवाल खड़े कर रही हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।