गौतम बुद्ध नगर सिटीजन फोरम ने सीएम योगी को लिखा पत्र, अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर कर दी बड़ी मांग!

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (29/07/2025): गौतम बुद्ध नगर सिटीजन फोरम (Gautam Buddha Nagar Citizens Forum) (पंजीकृत) के चेयरमैन मनीष शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)को पत्र लिखकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण में तीन वर्ष से अधिक समय से कार्यरत अधिकारियों के स्थानांतरण (Transfer)की मांग की है।

पत्र में फोरम की ओर से कहा गया है कि नोएडा आज उत्तर प्रदेश के श्रेष्ठ शहरों में गिना जाता है, और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में इसकी प्रतिष्ठा पहले पंक्ति में है। इसके लिए जहां सरकार का आभार है वहीं यह अपेक्षा भी है कि शासन की उस नीति का अनुपालन हो जिसमें यह स्पष्ट है कि एक अधिकारी को सामान्यतः तीन वर्ष से अधिक एक ही जनपद में कार्यरत नहीं रहना चाहिए।”

सिटीजन फोरम ने अपने पत्र में सविनय अनुरोध किया है कि
ऐसे सभी अधिकारियों की सूची बनाई जाए जो तीन वर्ष से अधिक समय से प्राधिकरण (Authority) में कार्यरत हैं, और सामान्य परिस्थिति में उनके स्थानांतरण पर विचार किया जाए। यदि किसी अधिकारी को अपवाद स्वरूप अधिक समय तक तैनात रखा जाता है तो उस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्तर पर ही निर्णय लिया जाए।

फोरम ने शासन से आग्रह किया कि यह प्रक्रिया बिना किसी पक्षपात और अन्य प्रभाव के निष्पक्ष रूप से लागू की जाए ताकि गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरणों में शासन की स्थानांतरण नीति (Transfer Policy) का सही पालन हो सके।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।