सपा सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर हमला

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (29/07/2025): नोएडा के सेक्टर-126 में एक टीवी डिबेट के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब ‘ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन’ (All India Imam Association) के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी पर लाइव शो में हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मौलाना को कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपा समर्थकों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, मौलाना एक निजी न्यूज़ चैनल के स्टूडियो में डिबेट (Debate) में शामिल होने पहुंचे थे, जहां सपा कार्यकर्ता मोहित नागर ने उन पर हाथ उठा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौलाना को कई थप्पड़ मारे गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौलाना ने किसी तरह वहां से भागकर खुद को बचाया, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों (Security Guards) ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

मौलाना की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

इस घटना के बाद मौलाना साजिद रशीदी सेक्टर-126 थाने पहुंचे और सपा कार्यकर्ता मोहित नागर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मौलाना ने आरोप लगाया कि यह हमला पूर्व नियोजित था और उनकी जान को खतरा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी ‘ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। यह संगठन देशभर के इमामों और इस्लामिक धर्मगुरुओं का प्रतिनिधित्व करता है। हाल ही में मौलाना रशीदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के संदर्भ में भाजपा को समर्थन देने की बात कहकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी। उन्होंने यह बयान दिया था कि मुस्लिम समुदाय में भाजपा को लेकर फैले डर को दूर करने की आवश्यकता है।

डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी से उपजा मामला

हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और कई सामाजिक संगठनों में रोष फैल गया। इस बयान को लेकर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में सपा के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता श्याम सिंह भाटी तथा बार एसोसिएशन (Bar Association) के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी ने मौलाना के खिलाफ शिकायत दी है।

श्याम सिंह भाटी का कहना है कि मौलाना की टिप्पणी केवल डिंपल यादव ही नहीं, बल्कि देश की समस्त महिलाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता 21वीं सदी में समाज के लिए गंभीर खतरा है।

सियासत भी गरमाई, अखिलेश और ब्रजेश पाठक आमने-सामने

डिंपल यादव को लेकर मौलाना की टिप्पणी ऐसे समय आई जब हाल ही में संसद में सत्र स्थगन के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कुछ सांसद मस्जिद गए थे। रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने बताया था कि मस्जिद पास में ही है, जिस पर अखिलेश यादव अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे थे।

इस घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव को ‘नमाजवादी’ कह डाला और आरोप लगाया कि वे धर्म का राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग कर रहे हैं, जो कि संविधान की भावना के विरुद्ध है। जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि हम आस्था को जोड़ने वाला माध्यम मानते हैं। भाजपा हमेशा समाज में दूरी पैदा करने का काम करती है, जबकि सपा सभी धर्मों का सम्मान करती है। भाजपा का एकमात्र हथियार धर्म की राजनीति है।

मौलाना साजिद रशीदी पर हुआ हमला केवल व्यक्तिगत विवाद नहीं, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक बहस का हिस्सा बन गया है। जहां एक ओर उनके विवादास्पद बयान की निंदा हो रही है, वहीं दूसरी ओर डिबेट के दौरान हिंसा का रास्ता अपनाना भी सवालों के घेरे में है। पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।