Gautam Buddh Nagar Top Ten News: एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें
टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (24 जुलाई 2025): गौतमबुद्ध नगर से जुड़ी 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें एक क्लिक में — प्रशासनिक बैठकों से लेकर पर्यावरण सुरक्षा, मेट्रो विस्तार, जलापूर्ति सुधार, किसानों के लिए भूखंड आवंटन, पुलिस कार्यवाही और आगामी मेगा रोड शो तक की ताज़ा अपडेट्स पढ़ें।
1. गौतम बुद्ध नगर में 15वें वित्त आयोग और अवस्थापना विकास निधि (Finance Commission and Infrastructure Development Fund) से जुड़े कार्यों को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। दादरी, दनकौर, बिलासपुर, रबूपुरा, जहांगीरपुर और जेवर के नगर निकायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डीएम ने प्रस्तावित विकास कार्यों को मंजूरी दी और साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण (Door to Door Garbage Collection) में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर प्रदर्शन पर दादरी और जहांगीरपुर की सराहना की गई। साथ ही स्कूलों के जिर्णोद्धार व मूलभूत सुविधाओं के विकास का सुझाव दिया गया।
2. सेक्टर चाई थ्री (Sector Chi-3) की ग्रीन बेल्ट (Green belt) में अवैध पेड़ों की कटाई पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की सख्त कार्रवाई: ठेकेदार योगेंद्र एसोसिएट्स ब्लैकलिस्ट, एफआईआर दर्ज कराने व सिक्योरिटी मनी (Security Money) जब्त करने के आदेश, उद्यान विभाग के अधिकारियों पर भी गिरी गाज
3. 23 जुलाई 2025 की तेज़ बारिश के बाद नोएडा के कई औद्योगिक क्षेत्रों (Industrial areas) में जलभराव हो गया, जिसके चलते नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की टीम ने ज़ोनल निरीक्षण किया। सेक्टर-58 में गंदगी और जलभराव के कारण ठेकेदार M/s S.P. Govt Contractor & Supplier पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया गया। कई नालों में दोबारा मलबा पाए जाने पर तुरंत सफाई के आदेश दिए गए। अथॉरिटी ने जलनिकासी सुधारने के लिए संकरे नालों का सर्वे कर चौड़ीकरण और दोषी ठेकेदारों पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
4. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने डिपो स्टेशन (Depo Station) से बोड़ाकी मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (Bodaki Multimodel Transport Hub) तक एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Metro line) के विस्तार को मंजूरी दे दी है। करीब ₹416 करोड़ की लागत वाला यह प्रोजेक्ट तीन साल में पूरा होगा और मेट्रो को इंटर स्टेट बस (Inter State Bus), रेलवे और अन्य ट्रांजिट सुविधाओं से जोड़ेगा। इससे यात्रा समय बचेगा, ट्रैफिक घटेगा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा। डीपीआर (DPR) पास हो चुका है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। यह कदम स्मार्ट और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट (Smart and Sustainable Transport) की दिशा में अहम माना जा रहा है।
5. नोएडा मेट्रो जल्द व्हाट्सऐप (Whatsapp) के जरिए टिकट बुकिंग सुविधा शुरू करेगा। यात्री एक आधिकारिक नंबर पर ‘HI’ भेजकर टिकट खरीद सकेंगे, जिसमें यात्रा स्टेशनों का चयन और डिजिटल भुगतान विकल्प (UPI, Card) शामिल होंगे। भुगतान के बाद QR कोड मिलेगा, जिससे मेट्रो में प्रवेश संभव होगा। इससे टिकट काउंटर की भीड़ कम होगी और डिजिटल प्रक्रिया (Digital Process) तेज व सुरक्षित बनेगी। वर्तमान में नोएडा मेट्रो 29 किलोमीटर में फैली है और भविष्य में विस्तार की योजनाएं भी हैं।
6. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) 4 नए भूमिगत जलाशय (UGR) टेकजोन-4, सेक्टर 2, सेक्टर 3 और ईटा-2 में बना रहा है, जिससे ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई सेक्टरों और सोसाइटियों में पानी की आपूर्ति बेहतर होगी। कुल लागत लगभग 10 करोड़ रुपये है और ये जलाशय इस साल के अंत तक तैयार हो जाएंगे। इससे गंगाजल और भूजल मिश्रित पानी की सतत आपूर्ति सुनिश्चित होगी और जल संकट में राहत मिलेगी। प्राधिकरण ने जल विभाग को समयबद्ध कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
7. यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने रामपुर बांगर, चांदपुर, मथुरापुर, अट्टा गुजरान, मूँजखेड़ा और रोनीजा के 308 किसानों को उनकी अर्जित जमीन के अनुसार 7% आबादी भूखंड आवंटित किए। यह ड्रॉ पारदर्शी (Transparency) तरीके से आयोजित हुआ और लाइव प्रसारित किया गया। प्राधिकरण ने जल्द ही भूखंडों का विकास और किसानों को भौतिक कब्जा देने का आश्वासन दिया है।
8. रोटरी क्लब (Rotary Club) ग्रेटर नोएडा ने 24 जुलाई 2025 को दादूपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में 69 छात्रों को स्कूल बैग और स्टेशनरी (School Bag & Stationary) वितरित की। इस कार्यक्रम में क्लब सदस्यों और विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति रही, और बच्चों में खुशी का माहौल देखने को मिला।
9. ग्रेटर नोएडा की इकोटेक-3 (Ecotech-3) पुलिस ने शिलांग (Shillong) से छात्रों को गांजा (Drugs) सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपीआई (UPI) के जरिए भुगतान लेकर पार्सल और कोरियर से नशा भेजते थे। यह कार्रवाई 15 जुलाई को पकड़े गए 6 तस्करों से जुड़ी जांच के आधार पर हुई। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस (Electronic Surveillance) और पूछताछ से नेटवर्क का खुलासा किया और दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
10. मुंबई में 25 जुलाई को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade show) 2025 के तहत चौथा मेगा रोड शो आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य राज्य की औद्योगिक ताकत और निर्यात विजन को राष्ट्रीय (National) और अंतरराष्ट्रीय (International) मंच पर प्रस्तुत करना है। दिल्ली, हैदराबाद (Hyderabad) और बेंगलुरु (Bangalore) के बाद हो रहे इस आयोजन में मंत्री राकेश सचान सहित टीम योगी के अधिकारी हिस्सा लेंगे। टेक्नोलॉजी (Technology), आईटी (IT), ईवी (EV), टेक्सटाइल (Textile) और ओडीओपी (ODOP) जैसे क्षेत्रों की प्रस्तुतियों के साथ यह रोड शो यूपी को वैश्विक व्यापार मानचित्र पर मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है। अंतिम रोड शो 30 जुलाई को अहमदाबाद (Ahmedabad) में होगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।