NOIDA News (23/07/2025): उत्तर प्रदेश की नोएडा एसटीएफ, विशेष कार्यबल (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद (Ghaziabad) के कविनगर क्षेत्र में चल रहे एक फर्जी ‘दूतावास’ का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में हर्ष वर्धन जैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को कई काल्पनिक देशों का एम्बेसडर (Ambassador) बताकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि हर्ष वर्धन ‘वेस्ट आर्कटिक दूतावास’ के नाम पर एक किराए के मकान से अपना फर्जी नेटवर्क चला रहा था। वह खुद को West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia जैसे माइक्रोनेशनों का राजनयिक अधिकारी या दूत बताता था।
फर्जी पहचान और फ़ोटोशॉप के सहारे बनाया भ्रमजाल
आरोपी हर्ष वर्धन ने अपने प्रभावशाली दिखने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति (President) सहित कई नामचीन नेताओं और अधिकारियों के साथ फ़ोटोशॉप (Photoshop) की गई तस्वीरें दिखाकर लोगों को प्रभावित किया। इसके माध्यम से वह उन्हें यह विश्वास दिलाता था कि वह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर (International level) का राजनयिक है। उसका मुख्य काम विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों को विदेश में रोजगार दिलवाने के नाम पर पैसे वसूलना और दलाली करना था। इसके अलावा वह हवाला के माध्यम से अवैध लेन-देन में भी सक्रिय था।
पहले भी रहा विवादों में, चंद्रास्वामी और हथियार डीलर से संबंध
जांच में पता चला है कि हर्ष वर्धन पहले भी विवादों में रह चुका है। वर्ष 2011 में उसके पास से एक अवैध सैटेलाइट फोन (Illegal Satellite Phone) बरामद हुआ था, जिसके संबंध में कविनगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसके संबंध कुख्यात आध्यात्मिक गुरू चंद्रास्वामी और अंतरराष्ट्रीय हथियार डीलर अदनान खगोशी से भी रहे हैं।
पुलिस को मिले भारी मात्रा में दस्तावेज और नकदी
हर्ष वर्धन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और नकदी बरामद की है। इन बरामद वस्तुओं में शामिल हैं:
12 माइक्रोनेशन देशों के फर्जी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport)
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) की मुहर लगे फर्जी दस्तावेज
चार लग्ज़री गाड़ियाँ (Luxury Vehicles) जिन पर डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट (Diplomatic Number Plate) लगी थी।
दो फर्जी पैन कार्ड (Pan card)
34 विभिन्न कंपनियों और देशों की नकली मुहरें
दो फर्जी प्रेस कार्ड (Fake press card)
₹44.7 लाख नकद
विभिन्न देशों की विदेशी मुद्राएं (Foreign Currency)
18 अतिरिक्त फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट
कई शेल कंपनियों के कागजात
कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच जारी
इस पूरे प्रकरण में कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एसटीएफ द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने कितने लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगा है, और हवाला के जरिए कितने करोड़ों का लेन-देन किया है। इसके अलावा, यह भी जांच की जा रही है कि इस फर्जी राजनयिक गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। एसटीएफ अब अंतरराष्ट्रीय एंगल की भी पड़ताल कर रही है, जिससे यह तय किया जा सके कि आरोपी के विदेशी संपर्क कितने गहरे और प्रभावशाली थे।
गाजियाबाद में पकड़ा गया यह फर्जी दूतावास और उसका स्वयंभू एम्बेसडर एक बार फिर यह चेतावनी देता है कि धोखाधड़ी करने वाले किस हद तक जा सकते हैं। एसटीएफ की तत्परता ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय फर्जीवाड़े को समय रहते उजागर कर दिया है, जिससे कई लोगों को आर्थिक नुकसान (Financial loss) से बचाया जा सका है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।