जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, महिलाओं से मारपीट और अभद्रता का आरोप
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (23/07/2025): जमीनी विवाद को लेकर एक बार फिर क्षेत्र में तनाव भड़क गया। रबूपुरा (Rabupura) कोतवाली क्षेत्र के गांव कानपुर में पुश्तैनी जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। बात इतनी बढ़ गई कि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों ओर से मारपीट, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और महिलाओं के साथ अभद्रता (Indecency with women) तक की नौबत आ गई।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सुंदर अपने पुश्तैनी जमीन पर मकान का निर्माण कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही अनिल, मनोज, गुड्डी, कमलेश समेत कुल 7 लोगों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण रुकवाने का प्रयास किया। सुंदर का आरोप है कि इन लोगों ने ना सिर्फ निर्माण रुकवाया, बल्कि उनके साथ जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया और मारपीट की।
दूसरी ओर का पक्ष
वहीं दूसरी ओर अनिल सिंह ने मामले में अलग ही कहानी बताई। अनिल का कहना है कि सुंदर पक्ष के हरवेंद्र, प्रमोद और सचिन हथियारों से लैस होकर उनके घर में जबरन घुस आए और उन्होंने वहां मौजूद महिला सदस्यों – गुड्डी और कमलेश – के साथ मारपीट की। अनिल ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने महिलाओं के कपड़े फाड़े और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में दोनों महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। मंगलवार को रबूपुरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है, वहीं कुछ अज्ञात लोगों (Unknown people) के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। दोनों पक्षों ने पुलिस से अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग करते हुए लिखित में प्रार्थना पत्र भी दिया है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी विवादों का इस प्रकार हिंसक रूप ले लेना चिंताजनक है। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा, ताकि गांव में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।