कविता, संस्कृति और सृजन का त्रिवेणी संगम: Lalit Foundation वार्षिक अधिवेशन | Kavi Premier League
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (20/07/2025): साहित्य, संस्कृति और सृजन के अनुपम संगम ललित फाउंडेशन (Lalit Foundation) के वार्षिक अधिवेशन का भव्य शुभारंभ नोएडा एक्सटेंशन स्थित गौर सरोवर प्रीमियर में हुआ। कवि प्रीमियर लीग 2.0 (Kavi Premier League) एवं अभिव्यंजना 4.0 (Abhivyanjana) के संयुक्त तत्वावधान में यह तीन दिवसीय साहित्यिक महोत्सव 19 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
उद्घाटन सत्र की गरिमामयी अध्यक्षता राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने की। पहले दिन पद्मश्री कवि सुरेन्द्र शर्मा, पद्मश्री प्रो. अशोक चक्रधर, प्रख्यात कवि डॉ. हरिओम पंवार, कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी तथा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की विशिष्ट उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
महोत्सव के दूसरे दिन कवि प्रीमियर लीग 2.0 का आयोजन किया गया, जिसमें साहित्यकारों की क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से खेल और सृजन का अद्वितीय संगम देखने को मिला।
टेन न्यूज नेटवर्क से विशेष बातचीत में प्रख्यात कवि गौरव चौहान ने कहा, इंडिया-पाकिस्तान का जो मैच रद्द हुआ, वह एक सराहनीय निर्णय है और भविष्य में भी ऐसा ही होना चाहिए। जब तक उनके साथ मोहब्बत का, सोच का और सद्भाव का मैच नहीं होगा, तब तक किसी भी अन्य प्रकार का मैच उनके साथ खेला जाना उचित नहीं। भारत और पाकिस्तान के बीच अब किसी भी प्रकार का प्यार नामुमकिन सा लगता है। सारी कोशिशें हो चुकी हैं, उन्हें प्रेम की भाषा समझ नहीं आती। जब तक पाकिस्तान की जनता खुद मोहब्बत नहीं सीखती और अपनी नफरत फैलाने वाली सरकारों को नहीं हटाती, तब तक किसी उम्मीद की कोई गुंजाइश नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि, हमारे कवियों की एक क्रिकेट टीम होनी चाहिए जो भविष्य में सेलिब्रिटी क्रिकेट या अन्य आयोजनों में भाग ले सके। अभिव्यंजना का यह चौथा समारोह है, जिसमें देशभर के कवि इकट्ठा होते हैं, विमर्श होता है और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होती है। हर कवि में एक विशेष हुनर होता है – क्रिकेट भी एक हुनर है, इसलिए हम दो दिन क्रिकेट भी खेलते हैं। अंत में उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से कहा:
“सारी दुनिया को अपने स्वर से हिलाना जानते हैं,
हम कवि कलम ही नहीं, बल्ला भी चलाना जानते हैं।”
ललित फाउंडेशन के संरक्षक एवं कवि मुकेश शर्मा ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से विशेष बातचीत में बताया, यह हमारा KPL 2 है। दूसरी बार कवियों का क्रिकेट सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कुल 8 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। कार्यक्रम का समापन कल होगा, जिसमें प्रख्यात कवि कुमार विश्वास मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने कहा, मैं मानता हूं कि अगर जिंदगी मिली है तो दो काम अवश्य करने चाहिए – या तो ऐसा लिखो कि लोग पढ़ें, या ऐसा काम करो कि लोग तुम्हारे बारे में लिखें। हम कवि न सिर्फ लिखते हैं, बल्कि ऐसे काम कर रहे हैं कि लोग उन्हें भी लेखन में उतारें।
भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी, यह एक सही और साहसिक निर्णय है। जब तक पाकिस्तान को सही सबक नहीं मिल जाता, तब तक ऐसे सभी संबंध तोड़ देने चाहिए – चाहे वह क्रिकेट हो या व्यापार।
कवि मनोज कुमार यादव ने भी इस विषय पर कहा,
पाकिस्तान की हरकतें बर्दाश्त करने लायक नहीं हैं। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाना चाहिए। चाहे व्यापार हो या अन्य कोई संबंध – हमें सब कुछ समाप्त कर देना चाहिए।
एक अन्य कवि ने कहा, हमारा कवि समुदाय साहित्य के माध्यम से जोड़ने का कार्य करता है। मंच पर जब एक कवि कविता पाठ करता है तो श्रोता उसका हौसला बढ़ाते हैं – यही भावना हमें मैदान में भी लाती है। यह आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट का भी एक उदाहरण है। हमारा भारत देश सनातन संस्कृति वाला देश है। अगर हमारी माताओं और बहनों पर कोई बात आती है तो हम किसी भी करार को तोड़ने में संकोच नहीं करेंगे – चाहे वह क्रिकेट हो या व्यापार। पाकिस्तान से तुलना व्यर्थ है – “लहजे-लहजे में फर्क होता है, उपलब्धियों का भी तर्क होता है,
उसके झंडे पर चांद होता है, और हमारे झंडे पर चांद होता है।”
कार्यक्रम का अभिनव आकर्षण – ‘कवि प्रीमियर क्रिकेट लीग’
इस वर्ष का सबसे विशेष और नवीन पहल है कवि प्रीमियर क्रिकेट लीग, जिसमें साहित्यकार खेल के माध्यम से प्रतिस्पर्धा, टीम भावना और सृजन की नई अनुभूति प्राप्त कर रहे हैं। यह नवाचार साहित्य और खेल के बीच एक सशक्त सेतु निर्माण का प्रयास है।
इस आयोजन के प्रमुख सहयोगी संस्थान हैं: यमुना प्राधिकरण, Renox Group, यथार्थ हॉस्पिटल, इंडियन ऑयल, KPG आदि, जिनके सहयोग से यह आयोजन पंचसितारा सुविधाओं के बीच संपन्न हो रहा है।
कार्यक्रम की सफलता में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रमुख कवि और आयोजक हैं: कवि अमित शर्मा, मुकेश शर्मा, कुशल कुशलेन्द्र, पीयूष मालवीय और संपूर्ण आयोजन टीम। उनकी रचनात्मक प्रतिबद्धता एवं समर्पण इस अधिवेशन को एक उत्कृष्ट साहित्यिक, सांस्कृतिक और सृजनशील संगम बना रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।