130 आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात झपटमार सगे भाई गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुई पहचान
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (20/07/2025): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तर-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने दो ऐसे कुख्यात झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जिन पर मिलाकर 130 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये दोनों सगे भाई हैं और आदतन अपराधी हैं, जिनकी गिरफ्तारी से अब तक 11 झपटमारी और चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इनके पास से एक सोने की चेन और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है।
इस गिरफ्तारी का मामला मॉडल टाउन थाने में दर्ज एक एफआईआर से शुरू हुआ। शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार बत्रा ने 27 मई को बताया कि वह सुबह सब्जी लेने निकले थे, तभी दरियावाल नगर गेट नंबर-2 के पास स्कूटी पर सवार दो युवकों ने उनकी गर्दन से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। इस पर पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन्स रंजीत ढाका की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसका नेतृत्व स्पेशल स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर सोमवीर कर रहे थे। टीम में एएसआई देवेंद्र, एसआई अजय, एसआई सुमित समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम ने इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिसमें चार संदिग्ध युवक दो स्कूटी पर नजर आए। इसके बाद लगातार तकनीकी निगरानी, खुफिया सूचना और वीडियो विश्लेषण की मदद से दो आरोपियों की पहचान हो सकी।
आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और नानक प्याऊ गुरुद्वारे के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम की सतर्कता के कारण वे भाग नहीं सके। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर एक सोने की चेन और एक स्कूटी (जो महेन्द्रा पार्क थाने में चोरी की रिपोर्ट में दर्ज थी) बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 45 वर्षीय विजय कुमार उर्फ सोनू और 38 वर्षीय अर्जुन उर्फ गोपू उर्फ विनय उर्फ कुनाल उर्फ सरदार के रूप में हुई है। दोनों लाल बाग, आजादपुर की झुग्गियों में रहते हैं। विजय पर हत्या, हत्या की कोशिश, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत 24 मामले दर्ज हैं और वह पहले दिल्ली से तड़ीपार भी किया जा चुका है। अर्जुन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत कुल 109 केस दर्ज हैं।
इनकी गिरफ्तारी से मॉडल टाउन, केशवपुरम, भारत नगर, महेन्द्रा पार्क, जहांगीरपुरी, राजौरी गार्डन और जनकपुरी थानों में दर्ज 11 मामलों का पर्दाफाश हो चुका है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और इनके नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए आगे की जांच में लगी हुई है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्य भी सक्रिय हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।