द्वारका सेक्टर 13 में खुली महाजन इमेजिंग एंड लैब्स की नई ब्रांच, LG ने किया उद्घाटन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (20/07/2025): दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में महाजन इमेजिंग एंड लैब्स की नई अत्याधुनिक ब्रांच का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया। उनके साथ इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में शहर के नामचीन डॉक्टर्स, हेल्थ एक्सपर्ट्स और अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए।

दिल्ली के LG विनय सक्सेना ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था में अभी भी बहुत सुधार की आवश्यकता है और ऐसी इंटीग्रेटेड लैब्स इस दिशा में बड़ा योगदान दे सकती हैं। उन्होंने कहा, “सरकार को प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर हेल्थ सेक्टर में व्यापक काम करने की ज़रूरत है।” उन्होंने महाजन लैब की पहल को सराहते हुए इसे स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया।

इस नई ब्रांच की खासियत इसकी अनोखी डिजाइनिंग है, जिसमें आधुनिक चिकित्सा तकनीक के साथ-साथ भारत की पारंपरिक झलक भी देखने को मिलती है। दीवारें गोबर से बनाई गई हैं और पूरे परिसर में एक एथनिक लुक देने की कोशिश की गई है। लैब में ब्लड टेस्ट से लेकर कार्डियोलॉजी, रेडियोलॉजी, एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई जैसे तमाम टेस्ट एक ही छत के नीचे किए जा सकते हैं, जो इसे दिल्ली की सबसे कम्प्लीट डायग्नोस्टिक सुविधाओं वाली लैब बनाता है।

रजत शर्मा ने लैब के संस्थापकों डॉ. हर्ष महाजन और डॉ. ऋतु महाजन की तकनीकी दूरदर्शिता की सराहना की। उन्होंने कहा, “महाजन दंपती जब भी कुछ करते हैं, बहुत अलग और तकनीकी रूप से उन्नत करते हैं। इस लैब की तकनीक और डिज़ाइन दोनों ही वैश्विक स्तर की हैं और मुझे उम्मीद है कि दूसरे संस्थान भी इसे मॉडल के रूप में अपनाएंगे।”

डॉ. ऋतु महाजन ने बताया कि लैब की MRI मशीन AI इनेबल्ड है और यह कार्डियक व न्यूरोलॉजिकल टेस्टिंग में दुनिया की सबसे तेज और सटीक तकनीकों में शामिल है। वहीं, डॉ. हर्ष महाजन ने कहा कि लैब पूरी तरह से अत्याधुनिक उपकरणों और कुशल टेक्निशियनों से लैस है, जहां सटीकता के साथ-साथ रिपोर्टिंग की रफ्तार पर भी जोर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यहां की रिपोर्ट्स AI आधारित होंगी, जो इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर एक्यूरेट मानी जाती हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।