नोएडा में रोडरेज का खौफनाक मामला: मामूली टक्कर के बाद युवक को बीच सड़क पर पीटा

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (18/07/2025): नोएडा के सेक्टर-58 (Noida Sector–58) में रोडरेज की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां मामूली सड़क दुर्घटना के बाद तीन लोगों ने एक युवक को बीच सड़क पर बुरी तरह पीट डाला। पीड़ित को गंभीर हालत में सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने तीनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

कार की टक्कर से शुरू हुआ विवाद

घटना गुरुवार की है, जब सेक्टर-122 निवासी वरुण चावला रोज की तरह अपनी इनोवा कार (Innova car) से ऑफिस (सेक्टर-61) के लिए निकले थे। उनके साथ उनका साथी विष्णु भी कार में मौजूद था। जैसे ही वे सेक्टर-58 पहुंचे, उनकी कार की मामूली टक्कर एक मारुति सियाज (Maruti Ciaz) से हो गई। टक्कर के बाद सियाज कार में सवार तीन युवक गुस्से में कार से उतरे और बिना कुछ पूछे-समझे गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद उन्होंने वरुण के साथी विष्णु को कार से जबरदस्ती बाहर खींचा और सरेआम लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। हमला इतना भीषण था कि विष्णु बेहोश हो गया।

सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में कैद हुई बर्बरता

यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक मिलकर एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट रहे हैं, जबकि आसपास से गुजरने वाले लोग तमाशबीन बने रहे। पीड़ित वरुण चावला ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-58 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया।

घायल की हालत स्थिर, जांच जारी

विष्णु को तत्काल पास के कैलाश अस्पताल (सेक्टर-71) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है लेकिन उसे अंदरूनी चोटें आई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग गुस्से और चिंता दोनों का इज़हार कर रहे हैं। आम लोगों की मांग है कि ऐसे हमलावरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ताकि शहर में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।