AIIMS पैरामेडिकल परीक्षा में फर्जीवाड़ा: नोएडा पुलिस ने पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी, मुख्य अभ्यर्थी पर केस दर्ज

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (16/07/2025): एम्स पैरामेडिकल की परीक्षा (AIIMS Paramedical Exam) में फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला नोएडा के नॉलेज पार्क (Knowledge Park) क्षेत्र स्थित एक कॉलेज का है, जहां रविवार को परीक्षा आयोजित की गई थी। बायोमेट्रिक सत्यापन (Biometric Verification) के दौरान जब परीक्षार्थी का अंगूठा नहीं मिला, तो परीक्षा केंद्र पर मौजूद पर्यवेक्षकों को शक हुआ।

पूछताछ के बाद सामने आया कि पकड़ा गया युवक असली परीक्षार्थी (Real Examinee) नहीं, बल्कि किसी अन्य छात्र की जगह परीक्षा देने आया था। आरोपी की पहचान मनीष गोस्वामी (Manish Goswami) के रूप में हुई है, जो राजस्थान का रहने वाला है।

ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य था। जब मनीष गोस्वामी का फिंगरप्रिंट (Fingerprint) रिकॉर्ड से मेल नहीं खाया, तो पर्यवेक्षकों ने तत्काल उसे रोक लिया और पुलिस को सूचित किया। नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष को हिरासत में ले लिया।प्रारंभिक पूछताछ में मनीष ने स्वीकार किया कि वह नितेश नामक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया था। नितेश भी राजस्थान का ही निवासी है।

दलाल भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए इस फर्जीवाड़े (Fraud) में शामिल एक दलाल प्रशांत को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने परीक्षा में नकल कराने और व्यक्ति बदलवाने की योजना बनाई थी। नोएडा पुलिस के अनुसार, यह संगठित रैकेट का हिस्सा हो सकता है, जो देशभर में प्रतियोगी परीक्षाओं में पैसे लेकर अन्य के स्थान पर परीक्षा दिलवाने का कार्य करता है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।

तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने मनीष गोस्वामी, प्रशांत और मूल अभ्यर्थी नितेश — तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, परीक्षा अधिनियम (Examination Act) और आईटी एक्ट (IT Act) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तरह की घटनाएं और कहां-कहां अंजाम दी गई हैं और इस गैंग से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं। नोएडा पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों (Guardian) से अपील की है कि वे इस प्रकार के फर्जीवाड़ों से दूर रहें और परीक्षाओं में ईमानदारी बरतें। साथ ही परीक्षा आयोजकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे सुरक्षा मानकों को और सख्त करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।