Greater Noida Police ने किया वाहन चोर गिरोह का भांडाफोड, 4 आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (16/07/2025): ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना (Beta-2 Police Station) क्षेत्र में पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू और पांच फर्जी नंबर प्लेटें बरामद की हैं। यह कार्रवाई स्थानीय सूचना और गोपनीय इनपुट के आधार पर नट मढ़ैया गोलचक्कर के पास की गई।

थाना बीटा-2 पुलिस ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया आरोपी गिरोह दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में रेकी कर मोटरसाइकिलें (Motorcycles) चुराता था। ये वाहन चोरी करने के बाद उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें सस्ते दामों (Cheap Prices) में बेच देते थे। पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी हमेशा अवैध हथियारों (Illegal Weapons) से लैस रहते थे।

पुलिस जांच में सामने आया है कि कुछ आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। इनमें बीटा-2 और बादलपुर थाना क्षेत्रों में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह (Gang) से जुड़ी अन्य कड़ियों की तलाश जारी है और पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच-पड़ताल की जा रही है जल्द ही और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।