नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले 12 गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (15/07/2025): नोएडा पुलिस ने एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में एक रिहायशी इमारत में चल रहे फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर (International Call Center) का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 10 पुरुषों और 2 महिलाओं सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह अमेरिकी नागरिकों को फिशिंग मेल (Fishing Mail) और नकली गिफ्ट कार्ड ऑफर्स (Duplicate Gift Card Offers) के जरिए झांसे में लेकर ठगी करता था।
डीसीपी यमुना प्रसाद (DCP Yamuna Prasad) के अनुसार, यह गिरोह गूगल ऐप्स (Google Apps) से विदेशी नागरिकों का डेटा खरीदता था और फिर उन्हें लुभावने ऑफर्स जैसे गिफ्ट वाउचर जीतने या आसान लोन दिलाने के नाम पर फर्जी मेल भेजता था। झांसे में आए लोग जब मेल या कॉल के जरिए संपर्क करते, तो प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) के तौर पर 300 डॉलर तक की मांग की जाती थी।
यह रकम आरोपी वॉलमार्ट (Wallmart) या एप्पल गिफ्ट कार्ड्स (Apple Gift Cards) के जरिए लेते थे। कार्ड के बारकोड (Barcode) मिलने के बाद इसे तुरंत करेंसी (Currency) में बदलकर पैसे ऐंठ लेते थे। पैसे मिलते ही आरोपी पीड़ितों से संपर्क तोड़ देते थे। अगर किसी पीड़ित के पास पैसे न हों, तो आरोपी फर्जी चेक भेजते थे जिसे पीड़ित बैंक में जमा करते थे। अगर बैंक से भुगतान हो जाता, तो वह रकम भी ठगों तक पहुंच जाती थी।
ये बातचीत टेलीग्राम और स्काईप जैसे ऐप्स के जरिए की जाती थी ताकि ट्रैक न किया जा सके। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह के अधिकतर सदस्य नॉर्थ-ईस्ट भारत (North East India) के हैं और अमेरिकी लहजे में अंग्रेजी बोलने में दक्ष हैं, जिससे वे अमेरिकी नागरिकों को आसानी से ठग लेते थे।
मुख्य आरोपी की पहचान मुस्तफा शेख के रूप में हुई है। उसके साथ गिरफ्तार अन्य लोगों में चिनेवे, दिनेश पांडेय, सोहिल अजमिल, उमर सम्सी, कल्पेश शर्मा, आफताब कुरैशी, विडोव, राम सेवक, सत्यनारायण मंडल, थिजनो लुटो और निबूले अकामी शामिल हैं।पुलिस ने मौके से 10 लैपटॉप (Laptop), 16 एंड्रॉयड फोन (Android Phone), 9 चार्जर (Charger), 9 हेडफोन (Headphone), एक राउटर (Router) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। आरोपी तीन महीने से यह कॉल सेंटर (Call Center) चला रहे थे और अब तक 150 से ज्यादा विदेशी नागरिकों को ठग चुके हैं। फिलहाल इनके बैंक अकाउंट और डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) को फ्रीज करने की प्रक्रिया चल रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।