Greater Noida में विश्व युवा कौशल दिवस का भव्य आयोजन: 11 यूथ आइकॉन हुए सम्मानित
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (15/07/2025): उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (Uttar Pradesh Skill Development Mission) के प्रशिक्षण केंद्र, ग्रेटर नोएडा में आज विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) बड़ी ही भव्यता के साथ मनाया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी (President Amit Chaudhary) ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला समन्वयक यज्ञदेव सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने वाले 11 यूथ आइकॉन को सम्मानित किया गया। इन यूथ आइकॉन ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्हें सम्मानजनक रोजगार मिला।
कार्यक्रम के दौरान, हाल ही में राजकीय आईटीआई नोएडा (Government ITI Noida) में आयोजित रोजगार मेले
(Job Fairs) में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए। साथ ही, प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट्स की कौशल प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने अवलोकन किया और युवाओं के कार्य की सराहना की।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में जेके फाउंडेशन, बॉन्सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जैन कोड प्राइवेट लिमिटेड, एसआरके, एमएस सपोर्ट और एचडीएफसी स्किल ट्रेनिंग सेंटर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, इंडिया एक्सपो मार्ट, सी एंड एस, होटल रेडिसन, क्राउन प्लाजा जैसी औद्योगिक इकाइयों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। इन योजनाओं के माध्यम से हम उन युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रहे हैं, जो संसाधनों के अभाव में पिछड़ जाते हैं। यह योजना केवल रोजगार नहीं, बल्कि सम्मानजनक जीवन की राह भी खोल रही है।”
कार्यक्रम का संचालन एचडीएफसी कौशल केंद्र की हेमलता द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन रवि प्रजापति, जिला
कार्यक्रम प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह, विकास गुप्ता (प्रबंधक, एचडीएफसी स्किल सेंटर), राजकीय आईटीआई एवं एचडीएफसी स्किल सेंटर का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।