नोएडा में फर्जी ISO सर्टिफिकेट रैकेट का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (10/07/2025): बिसरख थाना पुलिस ने एक संगठित ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ब्रांडिंग, डिजिटल मार्केटिंग और फर्जी ISO सर्टिफिकेट दिलाने के नाम पर कंपनियों से लाखों की ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 9 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 8 मोबाइल फोन, करीब 60 कूटरचित ISO सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
गिरोह ‘ब्रांडौलाजी मार्केटिंग प्रा. लि.’ नाम से पहले सेक्टर-63 और फिर ग्रेटर नोएडा स्थित एनएक्स वन में फर्जी ऑफिस संचालित कर रहा था। इन्होंने इंडिको रिटेल प्रा. लि. नामक कंपनी को मुरब्बा और घी के प्रचार-प्रसार के लिए ब्रांडिंग और मार्केटिंग का झांसा देकर ₹3.28 लाख की ठगी की। जब कोई कंपनी उनके झांसे में आ जाती, तो यह गिरोह ISO सर्टिफिकेट, वेबसाइट और सोशल मीडिया पर प्रचार का वादा करता, लेकिन असल में सिर्फ फर्जी दस्तावेज तैयार करता था।
पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के सदस्य अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर रहे थे—कोई वेबसाइट डिजाइन करता था, कोई फर्जी सर्टिफिकेट बनाता, कोई विज्ञापन का जिम्मा संभालता और कोई ग्राहकों को बरगलाने में माहिर था। वे ISO सर्टिफिकेशन के नाम पर पहले से मौजूद ड्राफ्ट को एडिट कर एक दिन में ही दस्तावेज बना देते थे और उसकी प्रमाणिकता के लिए फर्जी वेबसाइट भी तैयार करते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मयंक तिवारी, विकास शर्मा, प्रदीप कुमार यादव, अविनाश गिरी, प्रदीप यादव और केशव शामिल हैं, जिन पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह गैर-राज्यों के उत्पादकों को निशाना बनाकर लंबे समय से ठगी कर रहा था।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।