बारिश बनी वरदान: Noida में वायु गुणवत्ता ‘अच्छी’ श्रेणी में पहुंचा

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (10/07/2025): लंबे समय बाद नोएडा (Noida) के निवासियों को राहत की सांस मिली है। बीती रात से हो रही झमाझम बारिश के चलते शहर की वायु गुणवत्ता (Air Quality) में जबरदस्त सुधार दर्ज किया गया है। गुरुवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गिरकर 54 तक पहुंच गया, जो ‘अच्छी’ श्रेणी में आता है।

कोविड महामारी के बाद यह पहली बार है जब नोएडा की हवा इतनी साफ महसूस हुई है। एक समय AQI 500 के करीब रहने वाला नोएडा, जो दिल्ली-एनसीआर के सबसे प्रदूषित शहरों में गिना जाता था, अब स्वच्छता की राह पर दिख रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है, जिससे वायु प्रदूषण और कम हो सकता है। स्थानीय नागरिकों और पर्यावरण प्रेमियों ने इसे प्रकृति का तोहफा बताते हुए राहत की सांस ली है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।