New Delhi News (10/07/2025): राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम हुई महज एक घंटे की बारिश ने दिल्ली की सड़कों को तालाब और नालों में तब्दील कर दिया। जगह-जगह भारी जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस हालात पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चार इंजन वाली सरकार पर तीखा हमला बोला है।
AAP नेताओं ने सोशल मीडिया पर दिल्ली की जलमग्न सड़कों की तस्वीरें साझा करते हुए केंद्र सरकार, उपराज्यपाल, एमसीडी और दिल्ली की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। पार्टी नेताओं ने व्यंग्य करते हुए कहा कि चार इंजन की सरकार की पोल सिर्फ एक घंटे की बारिश ने खोल दी, और पूरा तंत्र पानी में डूब गया।
पार्टी प्रवक्ताओं ने लुटियंस दिल्ली की तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि जब राजधानी के सबसे पॉश इलाके का यह हाल है, तो आम इलाकों की क्या हालत होगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा (PWD Minister Parvesh Verma) के सरकारी आवास के सामने की सड़क भी पानी में डूबी नजर आई। अलकनंदा, ग्रेटर कैलाश, मालवीय नगर समेत दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। वाहन रेंगते रहे और लोग घंटों फंसे रहे।
AAP नेता सौरभ भारद्वाज (AAP Leader Saurabh Bhardwaj) ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी की दिल्ली में चारों इंजन कबाड़ बन चुके हैं। न दिल्ली सरकार को जनता की फिक्र है, न एमसीडी को, न केंद्र सरकार को और न ही उपराज्यपाल को। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर इतने दावे किए गए थे कि दिल्ली इस बार नहीं डूबेगी, तो फिर एक घंटे की बारिश में ही पूरा सिस्टम क्यों बैठ गया?
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने सिर्फ बयानबाजी की है, ज़मीनी स्तर पर जलभराव से निपटने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। सड़कों की सफाई, नालों की मरम्मत और पानी निकासी की व्यवस्थाएं पूरी तरह फेल हो गई हैं।
AAP नेताओं ने कहा कि दिल्ली की जनता हर बार ऐसे हालातों से गुजरती है और बीजेपी सरकार हर बार वादों का पुलिंदा खोलकर बैठ जाती है। इस बार भी वही हुआ — दावा बहुत, तैयारी शून्य।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।